Home » मस्ज़िद में तिरंगा फहराए जाने पर हुए विवाद और वायरल ऑडियो की जांच के लिए एसएसपी ने दिए आदेश

मस्ज़िद में तिरंगा फहराए जाने पर हुए विवाद और वायरल ऑडियो की जांच के लिए एसएसपी ने दिए आदेश

by admin
The organization ordered to go to the mosque tricolor hoist and investigate the organization

आगरा। जहां एक तरफ आगरा की शाही जामा मस्जिद में तिरंगा फहराए जाने को लेकर लोकल इस्लामिया एजेंसी के चेयरमैन हाजी असलम कुरैशी और शाही जामा मस्जिद के शहर मुफ्ती आमने सामने है तो वहीं इस प्रकरण पर जो ऑडियो वायरल हुई है उस ऑडियो की जांच के आदेश एसएसपी आगरा मुनिराज ने दे दिए हैं। एसएसपी आगरा का कहना है कि इस प्रकरण पर आगरा पुलिस की ओर से तत्काल प्रभाव से जांच शुरू करा दी गई है।

एसएसपी आगरा मुनिराज जी ने बताया कि वायरल ऑडियो की जांच सीओ एलआईयू को दी गई है। सीओ एलआईयू इस प्रकरण पर कई स्तर से जांच कर रहे हैं। लोगों के बयान भी दर्ज किए जा रहे हैं। प्राथमिक तौर पर वायरल ऑडियो एडिट करी हुई प्रतीत हो रही है तो वहीं इस प्रकरण पर आगरा पुलिस को एक और ऑडियो मिली है जिसकी जांच शुरू करा दी गई है। एसएसपी आगरा का दावा है कि जैसे ही जांच पूर्ण हो जाएगी। जांच और तथ्य के आधार पर जो भी दोषी होगा सुसंगत धाराओं में प्रभावी कार्यवाही की जाएगी।

Related Articles