Agra. स्वतंत्रा दिवस के 75वें वर्ष पूरे होने पर सरकार की ओर से देशभर में अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। इस अवसर पर आगरा में शत्रुजीत ब्रिगेड के पैरा ट्रूपर्स ने एएन-32 विमान से सात हजार फीट की ऊंचाई से छलांग लगाई। एयरफोर्स स्टेशन पर शुक्रवार सुबह एयर फोर्स की शत्रुजीत ब्रिगेड के जवान एक साथ आसमान से कूदे। जवानों ने अदम्य साहस और वीरता का प्रदर्शन कर सभी को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। वहां उपस्थित लोग दांतों तले उंगुली दबाकर इस प्रदर्शन को देखते रहे और रोमांचित होते रहे। पैराशूट ब्रिगेड के पैराट्रूपर्स ने भारतीय सेना और भारतीय वायु सेना के शत्रुजीत ब्रिगेडक के 75 पैराट्रूपर्स द्वारा अपनी तरह का एक कॉम्बैट फ्री-फॉल आयोजित करके आजादी के 75 साल पूरे होने का जश्न मनाया है। लेफ्टिनेंट जनरल योगेंद्र डिमरी एवीएसएम, वीएसएम, जीओसी-इन-सी सेंट्रल कमांड, एयर मार्शल आरजे डकवर्थ एवीएसएम, वीएसएम, एओसी-इन-सी सेंट्रल एयर कमांड और आगरा के गणमान्य मौजूद रहे।
आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर पूरा देश इसे अमृत महोत्सव के तौर पर मना रहा है। आगरा में एयरफोर्स स्टेशन पर शुक्रवार को सुबह 7 बजे एयर फोर्स की शत्रुजीत ब्रिगेड के 75 जवानों ने एक साथ आसमान से पैराग्लाइडिंग की और थल सेना के जांबाजों ने आकाश में तिरंगा लहरा कर आजादी का अमृत महोत्सव मनाया। फ्री-फॉल कार्यक्रम का समापन पैराट्रूपर्स द्वारा पैरा मोटर प्रदर्शन के साथ हुआ। शत्रुजीत ब्रिगेड ने बीएमपी, आर्टिलरी गन्स, व्हीकल माउंटेड एंटी टैंक मिसाइलों और वायु रक्षा मिसाइलों को दिखाया। इस दौरान सर्वोच्च बलिदान देने वाले शत्रुजीत ब्रिगेड के 724 शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। शत्रुजीत युद्ध स्मारक पर माल्यार्पण भी किया गया।

आगरा एयरबेस में देश का इकलौता पैराशूट ट्रेनिंग सेंटर (पीटीएस) है। यहां एक साल में करीब 13 हजार जवान ट्रेनिंग लेते हैं। सालभर में लगभग 41 हजार बार जवान यहां छलांग लगाते हैं। भारत, बांग्लादेश, श्रीलंका आदि देशों के जवान यहां पर पैराशूट की सहायता से विमान से आसमान में कूदने की ट्रेनिंग लेते हैं। मशहूर क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी ने यहीं पर पैराट्रूपर बनने की ट्रेनिंग ली थी। भारतीय जवान आसमान में 40 हजार फुट की ऊंचाई से कूद सकते हैं। ये जवान युद्ध के स्थान से 40 किलोमीटर दूर विमान से छलांग लगाएंगे। उन्हें रडार नहीं पकड़ सकता। रात में आंखों से देखा नहीं जा सकता।