Home » 40 सवारियों से भरी निजी बस में लगी भयंकर आग, मची चीख़ पुकार

40 सवारियों से भरी निजी बस में लगी भयंकर आग, मची चीख़ पुकार

by admin
A fierce fire broke out in a private bus full of 40 passengers, screaming

Agra. आगरा के सैयां थाना क्षेत्र के सैयां चौराहे पर उस समय अफरा तफरी मच गई जब सड़क पर दौड़ती एक सवारी निजी स्लीपर बस का टायर अचानक से फट गया और बस में आग लग गयी। आग लगते ही बस में बैठी सवारियों चीख पुकार मच गई। बस में आग लगी देख यात्री सहम गए और बस से कूदकर सभी ने जान बचाई। लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस और फायर विभाग को दी। मौके पर पहुँचे दमकल कर्मचारी आग बुझाने में जुट गए।

घटना आगरा के थाना सैंया थाना क्षेत्र के चौराहे का है। बताया जाता है कि कनिष्का ट्रैवेल्स की बस (MP 33 ME 9090) ग्वालियर से दिल्ली चलती है। शुक्रवार शाम जैसे ही बस आगरा के सैयां चौराहे के पास पहुंची तो अचानक से उसका पिछला टायर फट गया। टायर फटने से बस अनियंत्रित हो गई और बस में आग लग गई। सड़क पर दौड़ती बस में अचानक से आग लगने से चौराहे पर अफरा तफरी मच गई। बड़े हादसे को देखते हुए दुकानदारों ने तुरंत दुकान बंद कर दी तो वहीं बस में सवार सवारियों ने सीसा खोलकर उसमें से कूद कर जान बचाई। लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस और फायर विभाग को दी। मौके पर सैयां पुलिस और टोलकर्मी पहुँच गए और टैंकर से आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं।

काफी देर बाद दमकल की गाड़ियां पहुँची जिन्होंने मोर्चा संभाला। बताया जाता है कि जब बस में आग लगी उस समय लगभग 40 सवारियां मौजूद थी। कोई जनहानि न होने पर यात्रियों ने राहत की सांस ली।

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=1510960115913235&id=530430383966218

Related Articles