Home » न्यू आगरा के होटल में बाल श्रम का मामला – कन्नौज परिवार के खिलाफ दर्ज़ हुआ मुकदमा

न्यू आगरा के होटल में बाल श्रम का मामला – कन्नौज परिवार के खिलाफ दर्ज़ हुआ मुकदमा

by admin

आगरा। गुरुवार को थाना न्यू आगरा के एक होटल में सामने आए बाल श्रम के मामले में आगरा पुलिस ने तुरंत संज्ञान लेते हुए न केवल कार्रवाई की बल्कि उक्त मामले में चाइल्ड लेबर के तहत होटल में ठहरने वाले परिवार के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर लिया है।

गौरतलब है कि समाजसेवी नरेश पारस को एक 12 साल के बच्चे का वीडियो मिला था, जिसमें वह खुद को 1500 रुपए महीने में खरीद कर लाए जाने की बात कर रहा था। इस मामले में पुलिस से शिकायत करने के बाद जब पड़ताल की गई तब पता चला कि कन्नौज की ID पर कुशाग्र पाठक सपरिवार जोकि थाना न्यू आगरा के सुल्तानगंज पुलिया स्थित एक होटल पर ठहरा हुआ था उनके साथ वास्तव में एक 12 साल का बच्चा था जिसे 1500 रुपए में यहां लाया गया था। होटल की सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद पता चला कि उस परिवार में उस 12 साल के बच्चे के साथ ज्यादती की और रात भर उसे कमरे से बाहर रखा गया।

कहीं यह मामला मानव तस्करी के तो नहीं जुड़ा इसकी पड़ताल करने के लिए आगरा पुलिस उस ID के आधार पर कुशाग्र पाठक के घर कन्नौज पहुंची और घर पर छापा मारा। थाना न्यू आगरा के इंस्पेक्टर से बातचीत में यह सामने आया कि प्रथम दृष्टया यह मामला चाइल्ड लेबर का साबित होता है इसलिए परिवार के मुखिया के खिलाफ बाल श्रम धारा 14/16 में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

आगरा टीम अभी भी कन्नौज में मौजूद है और वह इस मामले की और गहराई से पड़ताल कर रही है। थाना न्यू आगरा इंस्पेक्टर के मुताबिक आगरा पुलिस टीम शनिवार को आरोपी को अपने साथ लेकर आएगी और इस पूरे मामले की छानबीन के बाद आगे और भी कार्रवाई की जा सकती है।

आपको बता दें कि यदि कोई व्यक्ति किसी बच्चे से बाल श्रम करवाता है और इस दौरान वह किसी बच्चे को लेकर एक जगह से दूसरे जगह पर जाता है तो कानून के मुताबिक इसे मानव तस्करी माना जाता है। इसलिए हो सकता है कि कुशाग्र पाठक पर बाल श्रम का अभियोग पंजीकृत होने के बावजूद मानव तस्करी का अभियोग भी दर्ज हो सकता है।

Related Articles

Leave a Comment