Agra. प्रदेश में कानून व्यवस्था, आसमान छूती महंगाई, बढ़ती बेरोजगारी और महिला उत्पीड़न के विरोध में आजाद समाज पार्टी कांशीराम ने भी प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। सोमवार को आजाद समाज पार्टी कांशीराम के शहर अध्यक्ष राजू अंसारी वारसी के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पर जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान जमकर नारेबाजी हुई और प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला। इस दौरान प्रशासनिक अधिकारी को महामहिम राष्ट्रपति भारत सरकार के नाम ज्ञापन सौंप उचित कार्यवाही की मांग करते हुए प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग उठाई जिससें प्रदेश की पीड़ित जनता को राहत मिल सके।
आजाद समाज पार्टी कांशीराम की ओर से 4 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा गया है जो इस प्रकार है-
1:- कानून व्यवस्था पिछले साढे 4 वर्ष से पूरी तरह लाचार हो चुकी है, प्रदेश के हर जिले में गुंडागर्दी चरम पर है जिसके फल स्वरुप आए दिन व्यापारियों की हत्याएं और डॉक्टरों के अपहरण हो रहे हैं। उत्तर प्रदेश में गुंडे बदमाश बेलगाम होकर घूम रहे हैं जिनको सत्ता में बैठे कुछ नेताओं का संरक्षण प्राप्त है। इस कारण उत्तर प्रदेश में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है और प्रदेश वासी बुरी तरह डरे हुए हैं जिससे कुछ लोग अपनी दुकानें, प्रतिष्ठान तक नहीं खोल पा रहे और गुंडे बदमाश उनसे लगातार चौथ मांग रहे हैं। इस सरकार में पूरी तरह से लॉयन ऑर्डर की स्थिति बिगड़ी हुई है जो अभी तक सुधर नहीं पा रही है। अतः कानून व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाए।
2:- पेट्रोल और डीजल कि आए दिन मूल्य वृद्धि होने के कारण पेट्रोल डीजल के दाम देश की आजादी से लेकर अब तक के सबसे बड़ा रिकॉर्ड बना चुके हैं जिसके कारण प्रदेश में महंगाई चरम सीमा पर पहुंच चुकी है। मध्यम वर्ग और गरीब तबका पूरी तरह बेहाल हो चुका है। एक तरफ कोरोना महामारी के कारण 2 वर्ष उद्योग धंधे चौपट पड़े रहे, वहीं आए दिन पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ने से बढ़ती हुई महंगाई ने अब भुखमरी की कगार पर लाकर खड़ा कर दिया है। लोग भुखमरी के कारण दम तोड़ रहे हैं। अगर जल्दी महंगाई कम नहीं हुई तो प्रदेश में भुखमरी की दर चरम सीमा पर पहुंच जाएगी जिसकी जिम्मेदारी प्रदेश सरकार की होगी।
3:- जब से भाजपा की सरकार सत्ता में आई है। इन 4.5 वर्षों में बेरोजगारी की दर साल प्रति साल बढ़ती जा रही है। प्रदेश के युवा हाथों में डिग्रियां लेकर नौकरी के लिए दर दर की ठोकर खाने को मजबूर हैं लेकिन सरकार का इस ओर कोई ध्यान नहीं है। बढ़ती बेरोजगारी के कारण ही आज का युवा पेट भरने के लिए अपराध की ओर रुख कर रहा है ये सब प्रदेश सरकार की देन है। अगर जल्दी प्रदेश के युवाओं को नौकरियां एवं रोजगार उपलब्ध नहीं कराए गए तो बढ़ती हुई बेरोजगारी के कारण घातक परिणाम आ सकते हैं। क्योंकी युवा अब टूट चुका है। सरकार को इस ओर गंभीरता से ध्यान देना चाहिए।
4:- प्रदेश में आज महिलाएं और छोटी छोटी बच्चियां अपने आप को सुरक्षित महसूस नहीं कर रही है। आए दिन प्रदेश के प्रत्येक जिले से बलात्कार की घटनाएं सामने आ रही हैं जिससे महिलाओं और बच्चियों के अंदर असुरक्षा की भावना घर कर गई है। महिलाएं एवं बच्चियां आज गांव तो गांव, शहरों में भी अपने आप को सुरक्षित महसूस नहीं कर पा रही है।
आजाद समाज पार्टी काशीराम के महानगर अध्यक्ष राजू अंसारी वारसी का कहना था कि अगर जल्द ही प्रदेश में इस निरंकुश और लोकतंत्र की हत्यारी सरकार को बर्खास्त नहीं किया गया तो आज़ाद समाज पार्टी (काशीराम) सड़क से लेकर संसद तक आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी।