Agra. सोमवार सुबह कमलानगर के रश्मि नगर स्थित भगवान जगन्नाथ मंदिर से प्रभु जगन्नाथ की रथयात्रा का आयोजन किया गया। भगवान जगन्नाथ, बहन सुभद्रा और भाई बलभद्र के विग्रह स्वरूपों को रथ में विराजमान किया गया। सफेद रंग के फूलों से उनका श्रृंगार किया गया जिसके बाद आरती हुई और फिर मंदिर परिसर से रथयात्रा शुरू हुई जो पूरी कालोनी में निकाली गई। चारपहिया वाहन पर भगवान जगन्नाथ, भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के स्वरूप विराजमान किये गए जिनके दर्शन करके भक्त भावविभोर हो गए और उनकी भक्ति में नाचने झूमने लगे।
भगवान जगन्नाथ बहन सुभद्रा और बलभद्र के साथ जैसे ही रथ में सवार हुए, उनके रथ को खींचने के लिए श्रद्धालु उमड़ पड़े और रथ खींचते हुए श्रद्धालुओं ने इसे अपना सौभाग्य माना। श्रीहरि के दर्शन कर श्रद्धालु भक्तिविभोर होकर नृत्य करते रहे। कोरोना वायरस के चलते जारी सरकारी गाइडलाइन के चलते केवल प्रतीकात्मक आयोजन ही शहर में हाे सके।

बीमारी के कारण 15 दिन तक विश्राम करने के बाद स्वस्थ हुए भगवान जगन्नाथ ने रविवार को नयन उत्सव में श्रद्धालुओं को दर्शन दिए थे। मंदिर के अध्यक्ष अरविंद स्वरूप दास ने बताया कि कोरोना के चलते प्रतीकात्मक रथयात्रा का आयोजन किया गया है। इसमें मंदिर परिसर के श्रद्धालुओं ने ही भाग लिया है।