आगरा। आपस में बाइक टकराने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। कहासुनी से शुरु हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष की महिला के डेढ़ माह के बच्चे को जमीन पर पटक कर उसकी हत्या कर दी। इस घटना से गांव में कोहराम मच गया लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने कानूनी कार्रवाई करते हुए बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिया।
मामला पिनाहट थाना क्षेत्र के छदामीपुरा के कमलेपुरा का है। बताया जाता है कि बाइकों की भिड़ंत को लेकर जितेंद्र और मोनू के परिवार आमने सामने आ गए। मोनू के परिवार ने अपने परिजनों के साथ जितेंद्र के परिजनों की पिटाई कर दी। लड़ाई झगड़ा बढ़ता हुआ देख जितेंद्र की पत्नी अपनी गोद में डेढ़ माह का बच्चा लिए हुए बीच-बचाव करने पहुंची तो मोनू पक्ष के लोगों ने महिला की गोद से बच्चा छीन कर जमीन पर फेंक दिया जिससे बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई।
इस झगड़े में मासूम बच्चे की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। घटना की सूचना तुरंत सिटी पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी पिनाहट के साथ क्षेत्राधिकारी पिनाहट भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने इस मामले में तत्काल कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। पुलिस ने मृतक बच्चे के शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है। वहीं घटनास्थल से फरार आरोपी की तलाश जारी है।
एसएसपी मुनिराज ने बताया कि शाम को जितेंद्र की मोनू के जीजा की बाइक से भिड़ंत हो गई थी और आपस में काफी कहासुनी होने के बाद मोनू अपने परिवार के साथ मौके पर पहुंच गया। उसने जितेंद्र के परिवार के साथ मारपीट की। मारपीट में अपने परिजनों को बचाने आए जितेंद्र की पत्नी का मासूम बच्चा गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई है। फिलहाल इस घटना के आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है।