Agra. जगदीशपुरा थाना क्षेत्र के राहुल नगर से एक दिलदहला देने वाला मामला सामने आया। घरेलू विवाद के चलते पति पत्नी ने की आत्महत्या कर ली। पति ने बाथरूम में जाकर फांसी लगा ली तो वहीं इस घटना से दहशत में आई पत्नी ने हाथ की नस काटकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। इस घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
घटना जगदीशपुरा थाना क्षेत्र के राहुल नगर की है। बताया जाता है कि पहले पत्नी ने एक स्कूल में पढ़ने की जिद की, इस पर घर में काफी विवाद हुआ लेकिन वह स्कूल जाने लगी। उसके बाद उसका मोबाइल खो गया, उसने पति से नया मोबाइल मांगा तो वह देने में असमर्थ रहा। इसके बाद दोनों में काफी विवाद हुआ। जिसके बाद पति आकाश ने फांसी लगा ली और पत्नी ने हाथ की नस काटकर सुसाइड कर लिया। आकाश की शादी तीन साल पहले आरती से हुई थी। मृतक दंपति की 13 माह की है अबोध बच्ची भी है।
मृतक आकाश के पिता ने बताया कि रात को बहु आरती के चीखने की आवाज आई कि पिताजी आकाश को बचा लो उसने फांसी लगा ली है। यह सुनकर उन्होंने दौड़ लगाई। आकाश को फांसी के फंदे से उतारा ही था कि कमरे में खून बहता हुआ देखा। बहु के पास पहुँचे तो उसकी हाथ की नस कटी हुई थी और उल्टियां कर रही थी। हॉस्पिटल ले जाया गया लेकिन उसे मृत घोषित कर दिया गया।
पीड़ित परिवार ने दोनों का अंतिम संस्कार एक ही चिता पर किया। इस घटना ने परिवार को झकझोर के रख दिया है। वहीं 13 माह की अबोध बच्ची का बिना मां के लालन पालन कैसे होगा यह परिवार सोच रहा है।