Home » सामूहिक दुष्कर्म की पीड़िता को मिल रही हैं धमकियां, पिनाहट पुलिस बनी मूकदर्शक

सामूहिक दुष्कर्म की पीड़िता को मिल रही हैं धमकियां, पिनाहट पुलिस बनी मूकदर्शक

by admin
Even after the gang rape, the victim is getting threats, Pinahat police became a mute spectator

Agra. अपने साथ हुए दुष्कर्म के मामले को लेकर न्याय के लिए आवाज उठाना दुष्कर्म पीड़िता और उसके परिवार के लिए मुसीबत बन गया है। पीड़िता के साथ साथ पीड़ित के पति पर भी अब दुष्कर्म के आरोपी, दबंगों के साथ-साथ गांव के कुछ लोग समझौते का दबाव बना रहे हैं और धमकियां दे रहे हैं जिसके चलते दुष्कर्म पीड़िता अपने परिवार के साथ गांव छोड़ने को मजबूर हो गई है। पीड़िता परिवार के साथ सुरक्षित स्थान के लिए भटक रही है वहीं पुलिस ने भी इस मामले में पीड़िता की कोई मदद नही की है।

घटना आगरा जनपद ( Agra District) के थाना पिनाहट ( Thana Pinahat) क्षेत्र की है। पीड़िता ने पूर्व प्रधान एवं वर्तमान प्रधान पति व उसके साथियों पर जबरन सामूहिक दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया है। इस मामले में पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल कराकर कानूनी कार्रवाई का आश्वासन दिया है लेकिन मामला अब तूल पकड़ रहा है तो आरोपी और खेत के दबंग लोग पीड़िता दलित महिला और उसके परिवार पर राजीनामा का दबाव बना रहे हैं।

दलित महिला का आरोप है कि सोमवार को वह अपने पति एवं बच्चों के साथ थाना मनसुखपुरा क्षेत्र के गांव अपने मायके से साइकिल से घर लौट रही थी। पिनाहट बाजार में काम से महिला रुक गई पति बच्चों को लेकर ससुराल गांव छोड़ने चले गए। पति दोबारा से महिला को लेने आ रहा था तभी पिनाहट से भदरौली मार्ग पर महिला गांव के लिए अकेली पैदल लौट रही थी। उसी दौरान स्कॉर्पियो गाड़ी महिला के पास रुकी महिला को गांव के ही पूर्व प्रधान एवं प्रधान पति ने गाड़ी से गांव तक छोड़ने के लिए कहा जिस पर वह बैठ गई जिसमें एक चालक सहित दो अन्य लोग और सवार थे। पीड़िता का आरोप है कि सोमवार देर शाम गांव के रास्ते पर सुनसान बंद पड़े नलकूप वाले स्थान पर पूर्व प्रधान ने गाड़ी रुकवा दी। नलकूप के पास पेड़ के नीचे पूर्व प्रधान अभिषेक त्यागी एवं उसके साथी विनोद त्यागी ने महिला के साथ जबरन सामूहिक दुष्कर्म किया जिसमें वर्तमान प्रधान पति अमरकांत त्यागी सहित राम कुमार एवं चालक नंदी ने साथ दिया।

पीड़िता परिजनों के साथ थाने पहुंची। पीड़िता के पति ने सभी आरोपियों के खिलाफ थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने पीड़ित महिला के पति की तहरीर के आधार पर उक्त पूर्व प्रधान अभिषेक त्यागी, विनोद त्यागी, एवं वर्तमान प्रधान पति अमरकांत, रामकुमार, नंदी सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 354, 376d, 504, 120 बी सहित एससी एसटी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने पीड़ित महिला को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया है।

पीड़िता के पति का कहना है कि मुकदमा दर्ज होने के बाद नामजद आरोपी और क्षेत्र के कुछ दबंग लोग उस पर और उसकी पत्नी पर राजीनामा का दबाव बना रहे हैं। दबंग लोग घर पर पहुंच रहे हैं और धमकाने के साथ साथ मारपीट की घटना को भी अंजाम दे रहे हैं। इस घटना से पीड़ित और परिवार दहशत में है और अपनी जान बचाने के लिए वह अपनी पत्नी और बच्चों के साथ गांव छोड़कर सुरक्षित स्थान पर जा रहे हैं।

पीड़िता के पति का कहना है कि इस घटना की जानकारी दी पुलिस को दी गई है लेकिन पुलिस कार्रवाई करने के बजाय उन्हीं को थाने पर बुला रही है। अब वह यह नहीं समझ पा रहे कि अगर गांव से वो थाने जाएंगे तो इस भी उनके साथ रास्ते में किसी भी तरह की अप्रिय घटना हो सकती है।

Related Articles