Home » पत्थर उठाने के दौरान दो मजदूर घायल, एक की मौत, परिजनों ने शव रखकर काटा हंगामा

पत्थर उठाने के दौरान दो मजदूर घायल, एक की मौत, परिजनों ने शव रखकर काटा हंगामा

by admin
Two laborers injured while lifting stone, one died, family created ruckus by keeping dead body

Agra. रविवार रात को मजदूर की हुई मौत के बाद मृतक के परिजनों ने सिकंदरा हाइवे स्थित आर के मार्बल पर जमकर हंगामा काटा। आक्रोशित परिजन शव को लोगों आर के मार्बल पहुँचे और मदद के लिए गुहार लगाई लेकिन कोई मदद नहीं मिली। मृतक के परिजन फर्म के मालिक को बुलाने के लिए प्रदर्शन करते रहे लेकिन फर्म का कोई उचित अधिकारी नहीं आया।

घटना रविवार रात की बताई जा रही है। बताया जाता है कि रविवार रात को फर्म के मालिक मजदूरों से पत्थर उठाई का काम करा रहे थे। तभी एक पत्थर की सिलाइड फिसल गयी और उसकी चपेट में आने से मजदूर अनिल और राहुल घायल हो गए। दोनों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहाँ देर रात अनिल सन ऑफ सुरेश चंद की मौत हो गयी और वहीं मजदूर राहुल की हालत गंभीर है।

अनिल की मौत से गुस्साए परिजन सोमवार सुबह बॉडी को लेकर आर के मार्बल पहुंच गए जहां पर उन्होंने शव को रखकर जमकर प्रदर्शन किया और मालिक को बुलाने की मांग की लेकिन मालिक नहीं पहुंचे। जिससे लोगों ने सोशल मीडिया पर वीडियो बनाकर वायरल करना शुरू कर दिया। ऐसे ही एक वायरल वीडियो में मृतक के परिजन कह रहा है कि आर के मार्बल संस के मालिक जबरदस्ती काम करा रहे थे। यह हादसा हुआ तो उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत होने पर तुरंत पैसे जमा कर बॉडी को बाहर निकलवा दिया और अब जब मुआवजे की मांग की जा रही है तो उस पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा। बल्कि यह कहा जा रहा है कि जितना पैसा मैं तुम्हें दूंगा उतना आधा अगर पुलिस को दे दूंगा तो मामला रफा-दफा हो जाएगा।

फिलहाल कुछ भी हो लेकिन इस घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है तो वहीं एक मजदूर की स्थिति गंभीर बनी हुई है।

Related Articles