Home » रेलवे ट्रैक पर घायल अवस्था में मिले युगल प्रेमी की मौत

रेलवे ट्रैक पर घायल अवस्था में मिले युगल प्रेमी की मौत

by pawan sharma

आगरा। आगरा दिल्ली रेलवे ट्रैक स्थित बारह खंबा के पास लाइन के सहारे एक युवक-युवती घायल हालत में मिले आनन-फानन में सूचना मिलते ही इलाका पुलिस सहित जीआरपी और आरपीएफ का फोर्स मौके पर पहुंच गया। घायल युवक-युवती को एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

मामला दोनों के बीच प्रेम संबंध का बताया है। थाना शाहगंज के बारह खंबा के पास लाइन के सहारे एक युवक-युवती गंभीर रुप से घायल हालत में पढ़े मिले। मौके से गुजर रहे राहगीरों ने इस घटना की जानकारी इलाका पुलिस जीआरपी और आरपीएफ पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया। आनन-फानन में घायल युवक-युवती को एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने युवक-युवती को मृत घोषित कर दिया।

पुलिस को युवक-युवती के पास से एक बैग मिला जिसमें आई कार्ड के सहारे युवक-युवती की शिनाख्त हुई। युवक-युवती की पहचान अखिलेश और वैष्णवी ललितपुर निवासी के रूप में हुई आशंका जताई जा रही है।

अखिलेश और वैष्णवी के बीच में प्रेम संबंध है। दरअसल पुलिस ने युवक और युवती के परिजनों को सूचना दे दी गई है। पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Related Articles

Leave a Comment