Agra. आगरा में ऑक्सिजन की क्राइसिस को कम करने के लिए जिला प्रशासन की ओर से कवायदें शुरू कर दी गयी है। जिला अस्पताल आगरा में 500 एलपीएम ऑक्सीजन संयंत्र स्थापित किया जा रहा है जिसके लिए युद्ध स्तर पर सिविल कार्य शुरू किया गया गया है। ऑक्सिजन प्लांट का कार्य मई के अंत तक पूरा किया जाएगा।
सोमवार को जिलाधिकारी आगरा पीएन सिंह ने साई की तकिया स्थित जिला अस्पताल में लगाये जा रहे ऑक्सिजन प्लांट के स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे। जिला चिकित्सालय में इस समय 150 बेड है जिसमें 100 बेड कोविड मरीजों के लिए आरक्षित है। यहाँ पर सिलेंडर से ऑक्सिजन की आपूर्ति होती है। ऑक्सिजन प्लांट स्थापित होने पर जिला अस्पताल का अपना ऑक्सिजन प्लांट होगा।
जिला अधिकारी ने ट्विटर पर इस बात को साझा करते हुए बताया कि 500 एलपीएम ऑक्सीजन संयंत्र स्थापित करने के लिए जिला अस्पताल में सिविल और इलेक्ट्रिकल का कार्य युद्धस्तर पर पूरा किया जाना है। उसके बाद डीआरडीओ यहां संयंत्र स्थापित करेगा। ऑक्सिजन प्लांट स्थापित होने के बाद सभी जिला अस्पताल ऑक्सीजन आवश्यकताओं का ध्यान रखेगा।