Home » प्रधान प्रत्याशी चुनाव जीतने से पहले जिंदगी की जंग हार गई मढेपुरा की सीमा

प्रधान प्रत्याशी चुनाव जीतने से पहले जिंदगी की जंग हार गई मढेपुरा की सीमा

by admin
Prime candidate lost the war of life before winning the election, border of Madhepura

आगरा जनपद के ग्राम पंचायत मधेपुरा में प्रधान प्रत्याशी की कुछ दिनों पूर्व अचानक तबीयत बिगड़ने से परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां प्रधान प्रत्याशी की इलाज के दौरान मौत हो गई। हैरानी की बात यह रही कि महिला प्रधान प्रत्याशी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को 193 वोट से हरा दिया था। यही कारण रहा कि चुनाव जीत जाने के बाद भी परिवार में खुशी की जगह मातम का माहौल छाया रहा।

आपको बता दें जैतपुर ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत मढेपुरा के पूर्व प्रधान अशोक सिंह यादव की पत्नी सीमा देवी की अचानक तबीयत खराब हो जाने के कारण 22 अप्रैल को आगरा के अस्पताल में उपचार के दौरान निधन हो गया था। परिजन के मुताबिक मतदान के बाद बीमार हुई सीमा देवी की हालत बिगडने पर परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया था। मतगणना में सीमा देवी ने 649 मत पाकर अपनी निकटतम प्रतिद्वंदी चांदनी को 193 वोट से हराया। लेकिन मतगणना केंद्र पर निर्वाचन की घोषणा पर खुशी जताने की बजाय परिवार में मातम छा गया है, गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।

रिपोर्ट – नीरज परिहार, आगरा देहात

Related Articles