आगरा जनपद के थाना खेड़ा राठौर क्षेत्र के अंतर्गत नदगवां चंबल नदी घाट पर नदी के पानी में एक अज्ञात युवक का शव तैरता हुआ मिला जिससे ग्रामीणों में हड़कंप मच गया सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। जानकारी के अनुसार थाना खेड़ा राठौर क्षेत्र के अंतर्गत गुरुवार की शाम गांव नदगवां के चंबल नदी घाट पर चंबल नदी किनारे पानी में एक करीब 55 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति शव का तैरता हुआ मिला जिससे ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। तत्काल ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक व्यक्ति के शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त करने की कोशिश की मगर शव की शिनाख्त नहीं हो सकी जिस पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस के मुताबिक प्रथम दृष्टया व्यक्ति की नदी के पानी में डूबने से मौत हो गई है। अक्सर चंबल नदी के इस घाट पर नदी में पानी कम होने के कारण ज्यादातर ग्रामीण उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश के लिए पैदल नदी पार कर आवागमन करते हैं। जिससे डूबने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता। पुलिस मामले की जांच कर रही है आखिर व्यक्ति की मौत कैसे हुई मृतक व्यक्ति की कहां का रहने वाला था पता लगाया जा रहा है। इसी संदर्भ में थानाध्यक्ष खेड़ा राठौर प्रेम सिंह का कहना है ग्रामीणों द्वारा सूचना मिली थी अज्ञात व्यक्ति के शव को शिनाख्त नहीं हो सकी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मामले की जांच की जा रही है।
रिपोर्टर ।नीरज परिहार तहसील बाह आगरा