Agra. आगरा के अति व्यस्ततम चौराहे ईदगाह पर उस समय अफरा तफरी मच गई जब ईदगाह बस स्टैंड चौराहे के समीप खड़ी एक स्विफ्ट डिजायर गाड़ी में एक व्यक्ति की लाश मिली। घटना की सूचना पर पुलिस के आलाधिकारी भी मौके पर पहुँच गए। कार के आसपास के क्षेत्र को बेरिकेडिंग कर दिया गया और गाड़ी से शव को बाहर निकाल कर कानूनी कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। गाड़ी के नंबर से पुलिस ने मृतक का पता लगाया और उसके परिजनों को इस घटना की सूचना दी।
घटना ईदगाह बस स्टैंड के पास की है। बताया जाता है कि एक स्विफ्ट गाड़ी के दिन भर रोड किनारे गाड़ी खड़ी होने पर लोगों ने उसमें देखा तो युवक पड़ा हुआ था। लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही आनन-फानन में थाना रकाबगंज, थाना सदर बाजार के इंस्पेक्टर सहित सीओ सदर और एसपी सिटी तत्काल घटनास्थल पर पहुंच गए। गाड़ी में रखी लाश के बारे में छानबीन करने लगे। पुलिस ने घटना को देखते हुए फॉरेंसिक एक्सपर्ट टीम को मौके पर बुलाया और पंचनामा भर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
गाड़ी में मृतक के बारे में गाड़ी पर लिखे नंबर से उनकी शिनाख्त हो सकी। मृतक हरिओम उम्र 45 साल डिफेंस कॉलोनी मोहल्ला थाना सदर निवासी निकला। पुलिस के मुताबिक शव को देखने से प्रथम दृष्टया कार में पड़ी लाश एक से 2 दिन पुरानी लग रही है। मामले की छानबीन की जा रही है।