नई दिल्ली। कोरोना महामारी की दूसरी लहर में पूरे देश में ऑक्सीजन सप्लाई को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। अभी तक ऑक्सीजन ना मिलने से कई जगहों से एक दो लोगों के मरने की खबरें सामने आ रही थी लेकिन देश की राजधानी नई दिल्ली में जयपुर के गोल्डन अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से हुई कई लोगों की मौत की घटना ने सभी को हिला कर रख दिया है। बीते शाम को ऑक्सीजन की कमी के चलते जयपुर गोल्डन में लगभग 20 लोगों की मौत हो चुकी है।
जयपुर गोल्डन अस्पताल के मैनेजिंग डायरेक्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि अस्पताल में कोविड और नॉन कोविड के 300 से ज्यादा मरीज भर्ती हैं। उनके पास कुछ ही मिनट की ऑक्सीजन बची हुई है, इसी बीच ऑक्सीजन की कमी से लगभग 20 की गंभीर मरीजों ने दम तोड़ दिया है।
इस बार कोरोना संक्रमण सीधे इंसानों के फेफड़े पर अटैक कर रहा है जिसके चलते व्यक्ति का ऑक्सीजन लेवल गिर रहा है और उसे अतिरिक्त ऑक्सीजन की जरूरत पड़ रही है। देश में चारों और अचानक ऑक्सीन की जरूरत पड़ रही है लेकिन सभी जगह ऑक्सीजन की आपूर्ति करना केंद्र व राज्य सरकार के लिए संभव नहीं हो पा रहा है।
यही कारण है कि एक तरफ जहां प्राइवेट अस्पतालों ने ऑक्सीजन ना होने के चलते नए मरीजों को भर्ती करने से मना कर दिया है तो वहीं कई अस्पतालों में ऑक्सीजन खत्म होने से अब मरीज दम तोड़ने लगे हैं। हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भी ऑक्सीजन की कमी हो गई है और मात्र 1 घंटे की ऑक्सीजन बची है। अगर जल्द ही ऑक्सीजन की आपूर्ति नहीं हुई तो यहां भी हाहाकार मच सकता है।