Home » ताजगंज मोक्षधाम के पास दिखा भयावह मंजर, खाली जमीन पर एक साथ जली 20 चिताएं

ताजगंज मोक्षधाम के पास दिखा भयावह मंजर, खाली जमीन पर एक साथ जली 20 चिताएं

by admin
Fierce scene showing near Tajganj Mokshadham, 20 pyre burnt together on empty ground

Agra. कोरोना संक्रमण के चलते आगरा शहर में कोहराम मचा हुआ है तो शहर के मोक्षधाम व विद्युत शवदाह गृह पर भयावह स्थिति देखने को मिल रही है। आलम यह है कि कोरोना संक्रमित मरीजों के साथ साथ इलाज का अभाव में लोगों की हो रही मृत्यु ने शवों के आंकड़े बढ़ा दिये हैं और उनके अंतिम संस्कार के लिए विद्युत शवदाह गृह पर वेटिंग पर नंबर चल रहे है तो शमशान घाट पर जमीन भी कम पड़ गई है।

ताजगंज मोक्षधाम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसने सभी को हिलाकर रख दिया है। अंतिम संस्कार के लिए जगह कम पड़ने पर देर रात ताजगंज मोक्षधाम स्थित भैरो मंदिर के पास खाली पड़ी जमीन पर ही लोगों ने अपने परिजन का अंतिम संस्कार किया जो इस दुनिया को छोड़कर चले गए थे।

भैरों मंदिर के पास खाली पड़ी जमीन पर एक साथ लगभग 20 से अधिक शवों का अंतिम संस्कार किया गया। एक साथ 20 चिताएं जलाई गई। झकझोर देने वाले इस दृश्य को किसी ने अपने मोबाइल में कैद किया और वायरल कर दिया। इस वायरल वीडियो से आप अंदाजा लगा सकते है कि इस समय मोक्षधाम व शमशान घाटों पर क्या स्थिति है।

Related Articles