Home » किंग खान की बेटी ने अपने फैंस को दिखाया अपने न्यूयॉर्क के घर का नज़ारा

किंग खान की बेटी ने अपने फैंस को दिखाया अपने न्यूयॉर्क के घर का नज़ारा

by admin
King Khan's daughter showed her fans a view of her New York home

बॉलीवुड (Bollywood) के बादशाह शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की लाड़ली बेटी सुहाना खान (Suhana Khan) अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर काफी एक्टिव रहती हैं। हालांकि अभी उन्होंने फिल्मी दुनिया में कदम नहीं रखा है लेकिन फिर भी वह अक्सर चर्चा में बनी रहती हैं। वहीं फैंस के साथ अक्सर उन्हें इंटरेक्ट करते देखा जाता है। जिसके चलते उनके फैंस उन्हें काफी पसंद भी करते हैं। सुहाना ने अभी हाल में ही इंस्टाग्राम स्टोरी पर कुछ तस्वीरें साझा की हैं जो कि काफी वायरल हो रही हैं।

https://instagram.com/stories/suhanakhan2/2555767641694041076?utm_source=ig_story_item_share&igshid=yjh3hhu8hpch

इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की गई एक तस्वीर में सुहाना के चेहरे पर सूरज की रोशनी दिखाई दे रही है।इस फोटो में सुहाना खान ने सफेद रंग का टॉप पहना है । यह पिक्चर नो मेकअप लुक में दिखाई दे रही है। दरअसल सुहाना खान ने एक और फोटो शेयर किया है, जिसमें उनके न्यूयॉर्क वाले घर की झलक दिखाई दे रही है।

King Khan's daughter showed her fans a view of her New York home

आप देख सकते हैं कि इस तस्वीर में सुहाना काले रंग की शर्ट पहने हुए मखमली सोफे पर बैठीं हैं। उनके पीछे न्यूयॉर्क शहर का नजारा साफ नजर आ रहा है‌। बता दें सुहाना खान अपनी पढ़ाई के सिलसिले में पिछले दो सालों से न्यूयॉर्क में ही रह रही हैं‌।हालांकि, पिछले साल, जब कोरोना वायरस (Covid-19) का कहर शुरू हुआ था तो वे लॉकडाउन की वजह से मुंबई वापस आ गईं थी।

Related Articles