लखनऊ। सांसद राज बब्बर को एक बार फिर कांग्रेस हाईकमान की ओर से उत्तर प्रदेश की कमान सौंपी गई है। नवनिर्वाचित कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर ने प्रदेश की कमान संभालते ही प्रदेश भर के जिला और शहर अध्यक्षो के साथ लखनऊ कांग्रेस कार्यालय पर बैठक की। इस बैठक में पार्टी को जमीनी स्तर से कैसे मजबूत किया जाए इस पर विचार विमर्श हुआ जिसमें सभी जिला व शहर अध्यक्ष से सुझाव मांगे गए।
सभी जिला और शहर अध्यक्षों ने कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने के लिए सुझाव दिए। बैठक में पहला सुझाव जिले व शहर में बूथ स्तर पर जमीन तैयार करना, जिससे कांग्रेस में जमीनी कार्यकर्ता तैयार हो सके। कांग्रेसियों ने दूसरा सुझाव दिया कि कांग्रेस पार्टी के जितने भी फ्रंटल संगठन है उनके अध्यक्ष की घोषणा होने के साथ ही उनकी कार्यकरणी भी तैयार कराई जाए और इन फ्रंटल संगठनों को कांग्रेस की मैन बॉडी से तालमेल बिठाने के निर्देश दिए जाएं जिससे फ्रंटल संगठन वर्तमान सरकार के खिलाफ सही दिशा में आंदोलन हो सके।
तीसरा सुझाव यह कि उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभाओं के जिला और शहर से कांग्रेस हाईकमान 10-10 जमीनी कार्यकर्ताओं को चिन्हित करे और उन्हें सीधे कांग्रेस उत्तर प्रदेश कार्यालय से जोड़े जिससे शहर व जिलाध्यक्ष के जमीनी स्तर पर किया जा रहे कार्यों की सूचना मिलती रहे।
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर ने सुझाव पर अपनी मुहर लगा दी है और सभी शहर व जिला अध्यक्ष को निर्देश दिए गए हैं कि सभी इन सुझावों पर कार्य कर जल्द से जल्द रिपोर्ट दे।