Home » मून ब्रेकिंग : आगरा दरोगा की हत्या करने वाले आरोपी विश्वनाथ से हुई मुठभेड़, लगी गोली

मून ब्रेकिंग : आगरा दरोगा की हत्या करने वाले आरोपी विश्वनाथ से हुई मुठभेड़, लगी गोली

by admin
Moon breaking: encounter with accused Vishwanath who murdered Agra darogi, shot dead

आगरा। खंदौली में दरोगा प्रशांत यादव की हत्या करने वाले इनामी आरोपी से जैतपुर में पुलिस की मुठभेड़ हो गई। दरअसल मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने हत्यारोपी को रोकने का प्रयास किया था, तभी हत्यारोपी ने तमंचे से पुलिस पर फायरिंग की। पुलिस की जवाबी फायरिंग में आरोपी घायल हो गया और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

बताते चलें कि खंदौली थाना क्षेत्र में गाँव नहर्रा में एक जमीनी विवाद में आरोपी विश्वनाथ ने मौके पर पहुंचे दरोगा प्रशांत यादव की गर्दन में गोली मारकर हत्या कर दी थी और परिवार सहित फरार हो गया था। दरोगा की हत्या करने के बाद आगरा पुलिस ने आरोपी पर 50000 का इनाम घोषित कर दिया था।

जैतपुर में हुई मुठभेड़ में आरोपी विश्वनाथ के दोनों पैरों में गोली लगी है, जिससे वह घायल हो गया है। खबर लिखे जाने तक पुलिस उसके इलाज के लिए अस्पताल ले गई है और अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles