Home » आप पार्टी ने की अवैध रूप से लिंग परीक्षण और कन्या भूण हत्या करने वाले आरोपियों पर रासुका लगाने की मांग

आप पार्टी ने की अवैध रूप से लिंग परीक्षण और कन्या भूण हत्या करने वाले आरोपियों पर रासुका लगाने की मांग

by admin
The AAP party demanded the imposition of sanctions on those accused of illegally performing gender tests and female feticide

आगरा। बुधवार को आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष बन्ने सिंह पहलवान के नेतृत्व में आगरा में अवैध रूप से चल रहे लिंग परीक्षण केंद्र व कन्या भ्रूण हत्या के विरोध में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय का घेराव कर जोरदार प्रदर्शन किया गया। आप कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पर जमकर नारेबाजी की और भाजपा पर निशाना साधते हुए भाजपा के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नारे को फर्जी बताया और इस घिनोने कृत्य के दोषियों के विरुद्ध रासुका लगाने की मांग की।

आप जिलाध्यक्ष बन्ने सिंह पहलवान ने कहा कि आगरा में कई वर्षों से लिंग परीक्षण का अवैध कारोबार धड़ल्ले से भाजपा नेताओं व स्वास्थ्य विभाग की सांठगांठ के साथ चल रहा है। जिसके अंतर्गत कोख के सौदागर आए दिन लिंग परीक्षण कर कन्या होने पर कन्या भ्रूण की हत्या कर कचरे में फेंक देते हैं। यह कृत्य घोर निंदनीय है जिसके कारण आगरा की जनता में काफी समय से रोष व्याप्त है।

The AAP party demanded the imposition of sanctions on those accused of illegally performing gender tests and female feticide

उन्होंने बताया कि आज जिलाधिकारी आगरा के माध्यम से राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपकर मांग की गई है कि ऐसा अशोभनीय कृत्य करने वाले दरिंदों के विरुद्ध रासुका की कार्रवाई की जाये जिससें शहर की जनता के आक्रोश को शांत किया का सके।

आप नेता नदीम नूर ने कहा ये अपराधी इससे पूर्व भी इस मामले में कई आरोपी जेल जा चुके है लेकिन उसके बावजूद आगरा के भाजपा नेताओं की शह पर यह कार्य दोबारा चल रहा है जो समाज और सृष्टि की संरचना के विरुद्ध है। एक सभ्य समाज किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगा। अगर प्रशासन द्वारा 8 दिनों के अंदर इस घोर निंदनीय अपराध करने वालों के विरुद्ध रासुका के तहत कार्यवाही नहीं होती है तो आम आदमी पार्टी जिला मुख्यालय पर गांधीवादी तरीके से अनशन करने के लिए बाध्य होगी।

इस मौके पर जिला पंचायत प्रभारी रमजान अब्बास, जेके गुप्ता, उमेश सूरी, अश्वनी शर्मा, आसिफ नवाब, अजय उपाध्याय, रश्मि अग्रवाल, लक्ष्मी चौधरी, विपिन शर्मा, मुकीत कुरैशी, इरफान कुरैशी, नदीम ठेकेदार, यासीन सिद्दीकी, सलीम अब्बास, जुनेद रंगरेज, अब्दुल्लाह कुरैशी, राशिद वसीम आदि लोग मौजूद रहे।

अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…

https://chat.whatsapp.com/LaErqf25r0FDcVNYJTZMo9

Related Articles