Home » ‘एक विलन रिटर्न्स’ की शूटिंग से तस्वीरें हुई वायरल, हॉट लुक में दिखीं एक्ट्रेस दिशा पटानी

‘एक विलन रिटर्न्स’ की शूटिंग से तस्वीरें हुई वायरल, हॉट लुक में दिखीं एक्ट्रेस दिशा पटानी

by admin
Actress Disha Patani seen in hot look, pictures from 'Ek Villon Returns' went viral

एक्ट्रेस दिशा पटानी (Disha Patani) अपने ग्लैमरस और बोल्ड अंदाज़ के लिए मशहूर तो है ही साथ ही कई बार वे अपनी रिलेशनशिप और रिलेशनशिप से जुड़े लोगों के साथ भी स्पोट की जाती हैं। अभी हाल में ही दिशा पटानी को टाइगर श्रॉफ की बहन के साथ देखा गया था।इसकी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर काफी वायरल हो रही हैं ।इन सबके अलावा दिशा इन दिनों अपनी फिल्म ‘एक विलन रिटर्न्स’ की शूटिंग को लेकर काफी चर्चित हैं। फिल्म के सेट से कुछ तस्वीरें वायरल हुई है, जिसमें दिशा बाथरोब पहने दिखाई दे रहीं हैं। यह तस्वीरें क्लिक करने वाले लोगों द्वारा अपने कॉपीराइट के साथ इंस्टाग्राम पर शेयर की गई हैं।

मूवी ‘एक विलन रिटर्न्स’ में दिशा पटानी के साथ जॉन इब्राहिम भी नजर आने वाले हैं।बता दें यह फिल्म 11 फरवरी 2022 को रिलीज होने वाली है। हालांकि अभी फिल्म की शूटिंग मुंबई में चल रही है और मुंबई के ही वर्सोवा बीच में दोनों ने वायरल हो रही तस्वीरों का सीन शूट किया है।शूटिंग की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसमें एक्ट्रेस ग्रे कलर के बाथरोब में नजर आ रही हैं वहीं, जॉन पुलओवर पहने दिखे, जिसके साइड में येलो स्माइली बना हुआ दिखाई दे रहा है।

Actress Disha Patani seen in hot look, pictures from 'Ek Villon Returns' went viral

दिशा को बाथरोम में देखकर फैंस हमेशा की तरह उनकी खूबसूरती के दीवाने हो गए। फैंस कयास लगा रहे है कि शायद एक्ट्रेस ने बीच पर बिकनी शूट करवाया है। अगर ऐसा हुआ तो उनके चाहने वालों को फिल्म में दिशा का हॉट बिकिनी लुक भी मूवी में देखने को मिल सकता है। फिल्म की शूटिंग पूरी होने के बाद दिशा पटानी ऑटो से घर वापस लौटीं।

Actress Disha Patani seen in hot look, pictures from 'Ek Villon Returns' went viral

एक्ट्रेस दिशा पटानी के वर्क फ्रंट की अगर बात की जाए तो जल्द ही ‘राधे’ फिल्म में दिशा पटानी सलमान खान के साथ नजर आने वाले हैं। दिशा ने हाल में ही अहमद खान की फिल्म ‘ओम’ को भी साइन किया है। इस फिल्म में दिशा आदित्य रॉय कपूर के साथ दिखाई देंगी।

Related Articles