Home » दिल्ली-एनसीआर के अपराधियों के निशाने पर है आगरा जिला, एसएसपी ने किया खुलासा

दिल्ली-एनसीआर के अपराधियों के निशाने पर है आगरा जिला, एसएसपी ने किया खुलासा

by admin
Agra district targets Delhi-NCR criminals, SSP reveals

Agra. दिल्ली में चोरी-डकैती जैसी अपराधिक वारदातों को अंजाम देने वाले अपराधियों के निशाने पर अब आगरा जिला भी है। दिल्ली से आकर यह अपराधी आगरा में अपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। यह खुलासा आगरा पुलिस ने किया है।

पिछले दिनों थाना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत दुकानों का शटर तोड़ कर लगभग आधा दर्जन दुकानों में चोरी की वारदात का गुरुवार को आगरा पुलिस ने खुलासा कर दिया। पुलिस ने इस वारदात को अंजाम देने वाले तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है जिसमें महिला भी शामिल है। इस वारदात के खुलासे पर ही पुलिस को पता चला कि पकड़े गए चोर गाजियाबाद के निवासी हैं जो दिल्ली में अपराधिक वारदातों को अंजाम देते थे। पुलिस ने इन शातिर चोरों से अपराधियों से नगदी चोरी का सामान, अवैध असलाह बरामद किया है।

प्रेस वार्ता के दौरान एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र की दुकानों में हुई चोरी की वारदात के खुलासे के लिए कई टीमों को लगाया गया था। इसी बीच मुखबिर खास से चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले शातिर अपराधियों के ठिकाने की सूचना मिली। इस सूचना पर पुलिस द्वारा दबिश दी गई और अपराधियों को कबाड़ी बाजार धूलियागंज मंदिर के पास से गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए तीन शातिर अपराधियों में एक महिला भी शामिल है।

गिरफ्तार किए गए अभियुक्त:-

1:- सैफ अली उर्फ शरीफ पुत्र मुस्ताक पठान निवासी शंकर विहार कॉलोनी थाना लोनी जनपद गाजियाबाद,
2:- सलीम उर्फ राजा पुत्र इस्माइल निवासी चमन विहार थाना ट्रॉनिका सिटी जिला गाजियाबाद,
3:- नेहा उर्फ स्नेहा पत्नी समीर मिर्जा निवासी शंकर विहार कॉलोनी थाना लोनी जनपद गाजियाबाद

बरामदगी:-

लगभग 163000 रुपए नगद, 950 ग्राम हेरोइन, 315 बोर का एक तमंचा और एक जिंदा कारतूस, 12 बोर का एक तमंचा और 12 जिंदा कारतूस, एक संबल, 3 मोबाइल, एक एक्टिवा

एसएसपी बबलू कुमार का कहना है कि यह एक शातिर गैंग के सदस्य हैं जो दिल्ली से आकर अपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहा है। अपराधिक वारदातों के साथ-साथ हेरोइन और गांजे की तस्करी में अभी यह शामिल है। इस गैंग से लगभग 950 ग्राम हेरोइन भी बरामद किया गया है जिसकी जांच पड़ताल की जा रही है। इनका एक साथी फरार है जिसकी धरपकड़ के प्रयास चल रहे हैं।

अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…

https://chat.whatsapp.com/LaErqf25r0FDcVNYJTZMo9

Related Articles