Agra. हर्ष फायरिंग पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा रखी है लेकिन इसके बावजूद कुछ लोग अपनी दबंगई के चलते सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं। हर्ष फायरिंग के वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। ऐसा ही एक वीडियो तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, हर्ष फायरिंग का वायरल हो रहा यह वीडियो एक शादी समारोह का है जिसमें व्यक्ति उत्साहित होकर हर्ष फायरिंग कर रहा है।
हर्ष फायरिंग का वायरल हो रहा वीडियो थाना एत्माउद्दौला क्षेत्र के टेडी बगिया का बताया जा रहा है। बताया जाता है कि 22 फरवरी को क्षेत्र के जे एम पैलेस टेडी बगिया 100 फुटा रोड पर एक शादी समारोह का आयोजन चल रहा था। इसी दौरान पप्पू उस्मानी नाम का व्यक्ति बंदूक लेकर आया और उसे लोड करने लगा। इस दौरान वहा काफी संख्या में लोग और बच्चे भी दिखाई दे रहे हैं। इन बच्चों के सामने उसने बंदूक में गोलियां भरी और फिर उसके बाद फायरिंग कर दी।
आपको बताते चलें कि शादी समारोह में हर्ष फायरिंग के दौरान कई लोगों को गोली लगने से उनकी मौत भी हो चुकी है और हाल ही में पुलिस ने हर्ष फायरिंग के मामले में कई लोग के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की है लेकिन इसके बावजूद लोग हर्ष फायरिंग किए बिना नहीं मान रहे हैं।
अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…
https://chat.whatsapp.com/LaErqf25r0FDcVNYJTZMo9