Home » कांग्रेस लड़ेगी तोरा गाँव के विकास की लड़ाई

कांग्रेस लड़ेगी तोरा गाँव के विकास की लड़ाई

by pawan sharma

आगरा। तोरा गांव के वाशिंदों की ओर से क्षेत्र की तस्वीर बदलने के लिए काफी प्रयास किये गए है हर जनप्रतिनधि का दरवाजा भी खट खटा चुके है लेकिन नतीजा ढाक के तीन पात रहा। मंगलवार को कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश उपाध्याय ने तोरा गांव का दौरा किया। क्षेत्र की स्थिति देखकर वो भी हैरान थे कि ताजमहल के नजदीक गांव की यह दुर्दशा होंगी। क्षेत्र में कोई जल निकासी नहीं है जिससे क्षेत्र में जलभराव हो रखा है और जो तलाब गांव में है वो पूरी तरह से भर गया है जिसका गन्दा पानी वापस गांव की सड़को पर भर जाता है।

कांग्रेस उपाध्यक्ष राकेश उपाध्याय का कहना था कि क्षेत्र के लोग आज भी नारकीय जीवन जीने को मजबूर है। पर्यटक स्थल के पास इस तरह का आलम दर्शाता है कि प्रशासन और जनप्रतिनिधि इस क्षेत्र के विकास के लिये कितने लापरवाह है। कांग्रेस नेता राकेश उपाध्याय ने इस मामले को लेकर कमीश्नर से मुलाकात कर ज्ञापन सोपने की बात कही अगर फिर भी कोई सुनवाई नहीं होती तो कांग्रेस पार्टी क्षेत्रीय लोगो के साथ मिलकर कमिश्नरी पर धरना देंगे।

Related Articles

Leave a Comment