Home » बड़ी खबर : आगरा में पकड़ा गया मानव तस्करी करने वाला गिरोह, 2 महिला सहित 11 गिरफ़्तार

बड़ी खबर : आगरा में पकड़ा गया मानव तस्करी करने वाला गिरोह, 2 महिला सहित 11 गिरफ़्तार

by admin
Big news: Human trafficking gang caught in Agra, 11 arrested including 2 women

आगरा में मानव तस्करी का एक बड़ा मामला सामने आया है। यह मामला बसई अरेला थाना क्षेत्र के अरनोटा पुलिस चौकी इलाके का है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक बीती रात को मिशन मुक्ति फाउंडेशन एनजीओ के पदाधिकारियों ने पुलिस को सूचना दी कि बसई अरेला थाना क्षेत्र में बड़े स्तर पर युवतियों की खरीद-फरोख्त की जा रही है। इस सूचना पर जब पुलिस ने छापामार कार्यवाही की तो पुलिस को सफलता मिल गई। पुलिस ने गिरोह के 11 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है जिनमें 9 पुरुष और 2 महिलाएं शामिल हैं।

एसपी देहात पूर्वी के वेंकटेश के मुताबिक गिरोह के सदस्य जिसमें एक आगरा का और एक सोनभद्र का शामिल है। यह लोग मध्य प्रदेश सोनभद्र और झारखंड से युवतियों को झांसे में लाते थे और यहां पर उनकी खरीद-फरोख्त की जाती थी।

पूछताछ में सामने आया है कि जिन तीन युवतियों को गिरोह के सदस्यों के चंगुल से मुक्त कराया गया है। यह युवतियां झारखंड सोनभद्र और मध्य प्रदेश की रहने वाली है। जिन्हें आर्केस्ट्रा में गाने और नाचने के लिए लाया गया था और बाद में आगरा लाकर इन युवतियों को कहा गया कि इनकी शादी कराई जा रही है। पुलिस पूछताछ में यह भी खुलासा हुआ है कि पचास हजार से लेकर एक लाख तक में युवतियों को बेचा जाता था।

गिरोह के सभी सदस्यों से पुलिस अधिकारी गहन पूछताछ कर रहे हैं। जानकारी में आया कि गिरोह के सदस्यों पर फिरोजाबाद, इटावा और आगरा के कई मामले हैं। संभावना जताई जा रही है इस गिरोह में और भी लोग शामिल हो सकते हैं।

Related Articles