Home » जैतपुर पुलिस ने चोरी करने वाला गैंग दबोचा, आधा दर्जन चोर गिरफ्तार

जैतपुर पुलिस ने चोरी करने वाला गैंग दबोचा, आधा दर्जन चोर गिरफ्तार

by admin
Jaitpur police caught stealing gang, half a dozen thieves arrested

आगरा। थाना जैतपुर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। यहां पुलिस ने चोरी करने वाले एक गैंग को दबोच लिया, पुलिस द्वारा चोर गैंग के आधा दर्जन सदस्य गिरफ्तार कर चोरी की नगदी सहित दो मोटरसाइकिल बरामद कर कार्रवाई की है।

जानकारी के अनुसार थाना जैतपुर क्षेत्र के अंतर्गत कचोरा मार्ग स्थित गल्ला व्यापारी राम गोविंद पाठक की दुकान से दो लाख 75 हजार नगदी से भरा बैग बच्चा चोर ने ढाई माह पूर्व 11 नवंबर 2020 को चोरी कर फरार हो गया था। जिसकी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। पुलिस ने व्यापारी की तहरीर अज्ञात बच्चा चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी थी। पुलिस के उच्चाधिकारियों के आदेश वारदातों को अंजाम देने वाले चोर गैंग का पकड़ने के लिए पुलिस टीम गठित की गई। थानाध्यक्ष जैतपुर योगेंद्र पाल सिंह ने अपने टीम के साथ बच्चा चोर गैंग की जांच पड़ताल की, जिसमें पता चला चोर गैंग मध्य प्रदेश के दतिया का है जिस पर पुलिस ने दतिया में छापेमारी की जहां पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी।

पुलिस टीम ने आधा दर्जन चोर गैंग को दबोच कर गिरफ्तार कर लिया। जिसमें पुलिस ने चोर गैंग के बालअपचारी अनमूल पुत्र नाभूल मोंगिया, नाभूल पुत्र फेरन सिंह मोंगिया, जुल्फीबाई पत्नी नाभूल मोंगिया, किपलेस पुत्र बनसलाल, संजय बाई पत्नी सरदार सिंह, घरवा बाई पत्नी रामनसिहं निवासीगण प्रकाश नगर थाना सिविल लाइन जिला दतिया मध्य प्रदेश गैंग के सदस्यों को गिरफ्तार कर उक्त चोर गैंग से चोरी के 50 हजार रुपए की नकदी सहित दो चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है। पकड़े हुए सभी गैंग के सदस्यों को लेकर पुलिस जैतपुर थाने ले आई। जहां पुलिस ने जैतपुर में गल्ला व्यापारी के चोरी हुए रुपया का खुलासा करते हुए चोर गैंग के सभी आरोपियों को कार्रवाई कर जेल भेज दिया।

अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…

https://chat.whatsapp.com/K7TYmtMzREv5Os7R2Lgzy8

Related Articles