आगरा। भ्रष्टाचार और अवैध रूप से जमीन अधिग्रहण के आरोप में घिरे मौलाना मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी को बचाने के लिए आज सोमवार को सपा पूर्व शहर अध्यक्ष रईसउद्दीन के नेतृत्व में सपाइयों ने योगी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।
सपाइयों ने बताया कि योगी सरकार की इस तानाशाही बचाने और गरीब व बेसहारा लोगों की आवाज उठाने वाले मोहम्मद आज़म खान साहब और विधायक अब्दुल्लाह आज़म खान साहब को रिहा करवाने के लिये आगरा की सर जमीन पर विशाल धरना प्रदर्शन कर विरोध दर्ज कराया है, साथ ही सिटी मजिस्ट्रट को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सोंपा गया।
पूर्व महानगर अध्यक्ष रईस उद्दीन ने कहा कि ‘सरकार एक तरफ़ नारा देती है, “सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास” पर अल्पसंख्यकों को टार्गेट कर निशाना बना रही है। मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी को तबाह करने की साज़िश की जा रही है। सांसद आज़म खाँ रामपुर को “तालीमी” पहचान देना चाहते है और यह तानाशाही सरकार “रामपुरी चाकु” की पहचान देना चाहती है।’
उन्होंने कहा कि इनके मंसूबो का यही नतीजा है कि उसने तुगलुकी फ़रमान जारी कर यूनिवर्सिटी की लगभग 1400 बीघा ज़मीन पर क़ब्ज़ा करने का एलान कर दिया। हम मामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंप माँग करते हैं कि सांसद आज़म खाँ व विधायक अब्दुल्ला आज़म को जल्द रिहा करें अन्यथा हम आगे और धरना प्रदर्शन कर सड़कों पर आने का काम करेंगे।
अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…
https://chat.whatsapp.com/K7TYmtMzREv5Os7R2Lgzy8