Home » आत्महत्या के लिये उकसाने वाले गए जेल

आत्महत्या के लिये उकसाने वाले गए जेल

by pawan sharma

मथुरा। बरसाना में चार जनवरी को हुई युवक की मौत का खुलासा हो गया है। पुलिस ने मुख्य आरोपी इशाक खान को गिरफ्तार कर लिया है जबकि उसकी पत्नी हिरमिच अभी पुलिस की गिरफ़्त से दूर हैं। हालांकि की पुलिस ने हत्या के मामले को आत्म हत्या के लिए उकसाने में तरमीम कर दिया है। इससे पहल इशाक और उसकी पत्नी के खिलाफ भरत के परिजनों की ओर से हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई गयी थी।

एसओ बरसाना इंद्रेश कुमार भदौरिया ने बताया कि भरत पुत्र देवीराम द्वारा आत्महत्या में प्रयुक्त तमंचा भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। इंद्रेश भदौरिया ने बताया कि घटना के पीछे की मुख्य वजह हकीमन पत्नी सिब्बी है, जो कि मृतक के पास के ही घर में रहती है।

बताया जाता है कि मृतक भरत और उसके पिता को हकीमन का घर में रहना पसंद नहीं था जबकि इशाक तथा उसकी पत्नी हकीमन को घर से निकाले जाने का विरोध कर रहे थे। जब बात हद से ज्यादा बढ़ी तो इशाक तथा उसकी पत्नी ने भरत को रोकने के लिए उस पर दबाव बनाना शुरू कर दिया। इशाक तथा उसकी पत्नी ने भरत को झूंठे बलात्कार के मुकदमे में फंसाने की धमकी देना शुरू कर दिया था। जिससे भरत तनाव में रहने लगा और इसी तनाव में उसने तमंचे से गोली मार कर आत्महत्या कर ली।

Related Articles

Leave a Comment