Home » श्रीराम मंदिर निधि समर्पण अभियान को लेकर मुस्लिम समाज में भी खुशी, 21 हज़ार धनराशि का किया सहयोग

श्रीराम मंदिर निधि समर्पण अभियान को लेकर मुस्लिम समाज में भी खुशी, 21 हज़ार धनराशि का किया सहयोग

by admin
Muslim community also happy with the Shri Ram temple fund dedication campaign, supported 21 thousand funds

Agra. राम मंदिर निर्माण को लेकर जहां हिंदू समाज में उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है तो वहीं मुस्लिम समाज में भी कम खुशी नजर नहीं आ रही है। मुस्लिम समाज के लोग भी श्री राम मंदिर निर्माण में अपना सहयोग देने के लिए आगे आ रहे हैं। सुलहकुल की नगरी आगरा में शाहगंज के सत्य नगर कॉलोनी निवासी ताज मोहम्मद ने श्रीराम जन्मभूमि पर राम मंदिर निर्माण के लिए समर्पण निधि के रूप में ₹21000 की धनराशि दी है। इस राशि को मंदिर के लिए समर्पित कर ताज मोहम्मद काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं।

राम मंदिर निर्माण को लेकर चलाए जा रहे राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान की एक टोली महानगर प्रचारक सचिन के नेतृत्व में सत्य नगर कॉलोनी निवासी ताज मोहम्मद के निवास पर पहुंची। निधि समर्पण अभियान की टोली को अपने निवास पर देख मोहम्मद ताज काफी उत्साहित नजर आए और सभी का स्वागत सत्कार किया। इसके बाद जय श्री राम का जयकारा लगाते हुए राम मंदिर निर्माण के लिए स्वयं ही ₹21000 की निधि को समर्पित करते हुए भेंट की।

ताज मोहम्मद का कहना था कि भगवान राम किसी एक धर्म व जाति के नहीं थे वह सर्व समाज के भगवान थे। जो लोग उन्हें मानते हैं वह उनके पद चिन्हों पर चलने का काम भी कर रहे हैं। ताज मोहम्मद ने यह भी कहा कि राम मंदिर और मस्जिद को लेकर जो विवाद चला अब वह सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बाद समाप्त हो गया है और सर्वोच्च न्यायालय का जो आदेश आया है उसे मुस्लिम समाज में भी खुशी है। इस आदेश से भाईचारे और एकता का संदेश पूरे विश्व में गया है। ताज मोहम्मद भी मानते हैं कि राम जन्मभूमि पर राम मंदिर का निर्माण होना चाहिए इसीलिए उन्होंने राम मंदिर के लिए निधि समर्पित की है।

समर्पण निधि अभियान को चला रहे लोगों का कहना था कि आज पृथ्वीनाथ नगर के अंतर्गत दयाल नगर कॉलोनी से जाति धर्म से ऊपर उठकर क्षेत्रीय निवासियों ने श्री राम मंदिर निर्माण हेतु निधि का समर्पण किया तो सत्य नगर कॉलोनी निवासी ताज मोहम्मद ने भाईचारा और सर्व धर्म एकता का संदेश दिया है।

Related Articles