Home » AAP विधायक सोमनाथ भारती के ऊपर फेंकी काली स्याही, पुलिस ने किया गिरफ़्तार

AAP विधायक सोमनाथ भारती के ऊपर फेंकी काली स्याही, पुलिस ने किया गिरफ़्तार

by admin
Black ink thrown over AAP MLA Somnath Bharti, police arrested

आप (AAP) पार्टी के विधायक व पूर्व मंत्री सोमनाथ भारती के मुंह पर एक युवक ने काली स्याही फेंक दी। उस युवक को पकड़ने के लिए सोमनाथ भारती ने ख़ुद दौड़ लगाई लेकिन पुलिस ने पहले से घेर रखा था जिसके चलते उनकी पुलिस से गर्मागर्मी हो गयी। बताया जा रहा है पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर अमेठी आए सोमनाथ भारती (Somnath Bharti) पर दो दिन पूर्व एक विवादित बयान को लेकर रायबरेली में हिंदू युवा वाहिनी के पदाधितकारियों और बीजेपी नेताओं ने स्याही फेंकी है। जानकारी मिल रही है कि दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री सोमनाथ भारती को रायबरेली में गिरफ्तार कर लिया गया है।

बता दें कि आप विधायक सोमनाथ भारती (Somnath Bharti) इन दिनों उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं। सोमनाथ रविवार को रायबरेली जिले पहुंचे थे, जहां उन्होंने सिंचाई विभाग के गेस्ट हाउस में रात गुजारी थी। सोमवार को रायबरेली जिले में सोमनाथ भारती (Somnath Bharti) का पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात समेत कई कार्यक्रम थे, लेकिन आज सुबह जब वह गेस्ट हाउस निकलने को तैयार हुए तो उन्हें पुलिस ने रोक लिया। इसके बाद उनकी और पुलिस के बीच काफी नोकझोंक हुई। पुलिस के साथ कहासुनी के बीच उनके पीछे खड़े एक युवक ने उनके ऊपर काली स्याही फेंक दीं। इस पर स्याही फेंकने वाले युवक को पकड़ने के लिए सोमनाथ भारती खुद दौड़ पड़े। इस दौरान माहौल बिगड़ गया और उनकी पुलिस के साथ गर्मागर्म बहस हुई।

बताया जा रहा है कि इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के कई नेताओं ने आकर सोमनाथ भारती (Somnath Bharti) का विरोध किया। इसके बाद अमेठी पुलिस उन्हें अपनी गाड़ी में बैठाकर ले गई। वहीं, सूत्रों की मानें तो अमेठी में उनके ऊपर एफआईआर दर्ज है, इसकी वजह से उन्हें पुलिस अपनी गाड़ी उठाकर ले गई है।

सोमनाथ भारती (Somnath Bharti) के विवादित बयान देने के बाद बवाल मच गया, जिसके बाद उनके खिलाफ रविवार देर रात जगदीशपुर थाने में एफआईआर दर्ज हुई थी। उन पर धारा 153-A व 505 में केस दर्ज हुआ है। बताया जा रहा है कि उन पर स्वास्थ्य अधिकारी आशुतोष दुबे ने जगदीश कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई है।

अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…

https://chat.whatsapp.com/K7TYmtMzREv5Os7R2Lgzy8

Related Articles