Home » आगरा पहुंचे शिवपाल यादव ने तोरा चौकी आगज़नी मामले में योगी सरकार पर लगाये ये आरोप

आगरा पहुंचे शिवपाल यादव ने तोरा चौकी आगज़नी मामले में योगी सरकार पर लगाये ये आरोप

by admin
Shivpal Yadav arrives in Agra, accuses Yogi government in Tora Chowki fire case

Agra. पुलिस अवैध वसूली के लिए ट्रैक्टर रोकने का प्रयास नहीं करती तो यह हादसा भी नहीं होता और पवन की मौत भी नहीं होती, यह कहना है प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव का। शनिवार को प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल यादव मृतक पवन यादव के गांव पहुँचे जहाँ उन्होंने मृतक परिवार के परिजनों से मुलाकात की और अपनी संवेदना व्यक्त की। इस दौरान उन्होंने इस घटना की पूरी जानकारी ली तो ग्रामीणों ने पूरी घटना को उनके सामने रख दिया। लोगों का कहना था कि अगर अवैध वसूली के लिए ट्रैक्टर नहीं रोका जाता तो यह हादसा नहीं होता और उनका बेटा आज जीवित होता। अब उन्हें अपने परिवार के सदस्यों की चिंता है क्योंकि इस घटना के बाद उनके बेकसूर लोगों को उठाया जा रहा है।

पिछले दिनों ताजगंज थाना क्षेत्र में तोरा चौकी के पास मृतक पवन यादव मिट्टी से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली को लेकर आ रहा था। तभी पुलिसकर्मियों ने उसे रोका, यह देखकर पवन ने ट्रैक्टर दौड़ा दिया और फिर पुलिस भी उसके पीछे दौड़ने लगी। इस घटना में पवन का ट्रैक्टर पलट गया और उसके नीचे दबने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। इस घटना से गुस्साए ग्रामीणों और परिजनों ने तोरा चौकी में आग लगा दी थी। इस मामले में दो मुकदमे थाना ताजगंज में दर्ज किए गए। अब तक 16 आरोपियों को गिरफ्तार करके पुलिस जेल भेज चुकी है। अन्य की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है।

Shivpal Yadav arrives in Agra, accuses Yogi government in Tora Chowki fire case

प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव ने इस घटना के लिए जहां पुलिस प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया है तो वहीं पुलिस की ओर से की जा रही कार्रवाई पर भी सवालिया निशान खड़े किए हैं। योगी सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि इस कार्रवाई के माध्यम से राजनीति में नई परंपरा डाली जा रही है। इस घटना में जो लोग दोषी हैं पुलिस केवल उन्हीं पर कार्यवाही करे, बेकसूर लोगों को क्यों परेशान किया जा रहा है।

शिवपाल यादव का कहना है कि इस तरह की घटना पहले भी हो चुकी हैं। जब उनकी सरकार थी तो भाजपा के समर्थकों ने भी इस तरह की घटनाओं को अंजाम दिया था लेकिन उस समय सरकार ने लोगों की भावनाओं को ध्यान में रखकर कार्रवाई की थी। पवन यादव की मौत से लोग आक्रोशित हुए थे और आक्रोश में इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि इस घटना को प्रतिष्ठा बनाकर और विशेष जाति के लोगों को निशाना बनाया जाए।

पुलिस द्वारा इस घटना के आरोपियों के रूप में कुछ लोगों के थानों पर पोस्टर चस्पा कर दिये है जिस पर प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल यादव ने अपनी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उनका कहना है कि पुलिस की इस कार्रवाई के चलते दर्जनों गांव के पुरुष घर छोड गए हैं। शिवपाल यादव ने साफ कहा कि बदले की भावना से उनके समर्थकों पर जो कार्रवाई की जा रही है, जब हमारी सरकार आएगी तो उनके समर्थकों पर भी इसी तरह की कार्रवाई की जाएगी।

अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…

https://chat.whatsapp.com/K7TYmtMzREv5Os7R2Lgzy8

Related Articles