Home » ताजमहल में फिर लहराया भगवा झंडा, हिंदूवादी नेता ने पढ़ी शिव चालीसा

ताजमहल में फिर लहराया भगवा झंडा, हिंदूवादी नेता ने पढ़ी शिव चालीसा

by admin
Saffron flag waved again in Taj Mahal, Hinduist leader read Shiva Chalisa

Agra. मोहब्बत की निशानी ताजमहल एक बार से शिव चालीसा का पाठ होने और भगवा झंडा लहराए जाने को लेकर सुर्खियों में आ गया है। सोमवार को हिंदूवादी संगठन के एक नेता ने ताजमहल की सुरक्षा व्यवस्था में लगे सुरक्षाकर्मियों को चकमा देकर ताजमहल परिसर में शिव चालीस का पाठ किया और फिर उसके बाद भगवा झंडा लहराया। ताजमहल परिसर में भगवा लहराए जाने के कई वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहे हैं और इन वीडियो के बादल होने से पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग में भी हड़कंप मचा हुआ है। मौके पर पहुंचे सुरक्षाकर्मियों ने हिंदूवादी नेताओं को हिरासत में ले लिया जहां उनसे पूछताछ जारी है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इन वीडियो में हिंदूवादी नेता ताजमहल परिसर में पाथवे पर लगी बेंच के पास भगवा ध्वज लहराते हुए नजर आ रहे हैं। इन वीडियो के आधार पर ताजमहल परिसर में भगवा झंडा लहराने वाले युवक की पहचान हिंदू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष गौरव ठाकुर के रूप में हुई है।

आपको बताते चलें कि हिंदूवादी संगठनों से जुड़े हुए नेता ताजमहल को तेजो महालय मानते हैं और कई बार यहां शिव चालीसा का पाठ भी कर चुके हैं। रविवार को तेजो महालय का जिन्न एक बार फिर बोतल से बाहर आ गया। सोमवार को हिंदू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष गौरव ठाकुर ताजमहल की सुरक्षा व्यवस्था में लगे सुरक्षाकर्मियों को चकमा देकर भगवा झंडे के साथ ताजमहल में प्रवेश किया। इसके बाद उन्होंने ताजमहल परिसर में भगवा झंडा लहराया और शिव चालीसा का पाठ किया। इससे पहले हिंदू जागरण मंच के जिला अध्यक्ष गौरव ठाकुर विजयदशमी पर भी ताजमहल में भगवा झंडा लहरा चुके है।

कोरोना संक्रमण काल में सुरक्षाबल बिना छुए पर्यटकों की जांच कर रहे हैं। उसी का फायदा उठाते हुए आगरा हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता भगवा झंडा और शिव चालीसा लेकर ताजमहल में घुस गए। जब वीडियो वायरल हुआ तो भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के अधिकारियों को इसकी जानकारी हुई और सुरक्षाकर्मियों ने गौरव ठाकुर को तुरंत हिरासत में ले लिया।

https://moonbreaking.com/his-own-friend-strangled-him-on-the-pretext-of-giving-a-new-years-party-the-deceaseds-brother-gave-tahrir/

Related Articles