Agra. एत्माद्दौला थाना क्षेत्र में बुजुर्ग महिला की गला काट कर हत्या कर दी गई। इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। घटना की जानकारी होते ही क्षेत्रीय पुलिस और पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने लोगों से घटना की जानकारी ली और शव का पंचनामा भर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौके पर पहुंचे एसपी सिटी रोहन पी बोत्रे ने जल्दी इस घटना के खुलासे का आश्वासन दिया।
एत्माद्दौला थाना क्षेत्र के मोतीमहल के शंभूनगर में निवासी उर्मिला देवी (70 वर्ष) पत्नी स्वर्गीय बच्चू सिंह अपने मकान में अकेली रहती थीं। मकान में ही परचून की दुकान चलाकर और भैंस पालकर जीवन यापन करती थीं। मृतका के चार पुत्र मुकेश, दिनेश, टीटू, प्रवीन है जो सभी अलग-अलग मकान में रहते हैं।
शुक्रवार की सुबह छह बजे पड़ोसी दूध लेने और दुकान पर सामान लेने पहुंचे। उन्होंने दरवाजा खटखटाया, लेकिन अंदर से कोई आवाज नहीं आई। पड़ोसी ने दरवाजे से झांका तो उर्मिला देवी लहूलुहान हालत में पड़ी थीं। उसने इसकी सूचना तत्काल उनके एक बेटे को दी। बेटे के आने पर मकान का दरवाजा खोला गया।
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मय फोर्स मौके पर पहुंच गए। जानकारी मिलने पर एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद भी मौके पर पहुंच गए। मौके पर डॉग स्क्वायड को बुलाकर छानबीन की गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। एसपी सिटी ने कहा कि जांच कराई जा रही है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।