आगरा। मंगलवार की सुबह एत्मादपुर खंदौली थाना क्षेत्र में आगरा यमुना एक्सप्रेस वे पर एक दर्दनाक सड़क हादसा घटित हो गया। घटनाक्रम मंगलवार सुबह करीब 5:00 बजे का है। जब लखनऊ नंबर की एक कार लखनऊ से आगरा यमुना एक्सप्रेस वे होते हुए दिल्ली की ओर जा रही थी। बताया जा रहा है कि इस गाड़ी में पांच लोग सवार थे। जैसे ही यह कार आगरा यमुना एक्सप्रेस वे से दिल्ली की ओर सफर तय कर रही थी। तभी आगे जा रहे नागालैंड नंबर के कंटेनर में कार ने टक्कर मार दी। टक्कर के बाद ही कार में आग लग गई और कार में बैठे सभी लोग जिंदा जल गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार कन्टेनर में घुसी और उसमें ही फंसकर रह गयी।
गांव वालों के मुताबिक यह हादसा रोंगटे खड़ा कर देने वाला था। कंटेनर से टकराने के बाद जहां कार पूरी तरीके से आग से घिर चुकी थी तो वही कार के अंदर सवार पांचों लोग अपनी जान बचाने की गुहार लगा रहे थे। हालांकि मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने इस घटना की जानकारी इलाकाई पुलिस और फायर विभाग को दी। गांव वालों के मुताबिक दमकल विभाग और इलाकाई पुलिस भी घटना के एक घंटे बाद पहुंची थी। तब तक सब कुछ खत्म हो चुका था। इस घटनाक्रम में पांच लोगों की जिंदा जलकर मौत हो चुकी है।
मौके पर जिलाधिकारी आगरा और एसएसपी आगरा भी पहुंच चुके थे। बताया कि लखनऊ से कार जिसका नंबर UP32 KV 6788 है, दिल्ली की ओर जा रही थी। तड़के सुबह ही यह घटना हुई। जिसमें आग में जलकल सभी कार सवारों की मौत हो गयी। सभी शवों को आगरा के पोस्टमार्टम गृह भेजा गया है। मृतकों के परिवारजनों को सूचित किया जा रहा है और पुलिस ने एक्सीडेंट करने वाले नागालैंड के कंटेनर को भी कब्जे में ले लिया है। मृतकों में दो की शिनाख़्त की गई है जिनके नाम संदीप और मुरली बताए जा रहे हैं। अब पुलिस अग्रिम कार्यवाही की बात कह रही है।