Home » नाले में मिला महिला का शव, हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस

नाले में मिला महिला का शव, हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस

by admin
Dead body of woman found in drain, fear of murder, police engaged in investigation

Agra. सैंया थाना क्षेत्र में स्थित पशु चिकित्सालय के पास बने नाले में अज्ञात महिला का शव देख लोगों के पैरों तले जमीन खिसक गयी। जींस व कुर्ती पहने महिला का शव देख लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। नाले में महिला का शव पड़े होने की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने क्षेत्रीय लोगों से पूछताछ की और कानूनी कार्यवायी करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

घटना सैंया थाना क्षेत्र में स्थित पशु चिकित्सालय के पास की है। मौके पर मौजूद दुकानदार ने बताया कि पशु चिकित्सालय के पास उसकी दुकान है। हर रोज की तरह वो दुकान की सफाई करने के बाद कूड़ा नाले में फेंकने गया था, यह नाला सूखा है तभी उसने नाले में महिला का शव पड़ा हुआ देखा जिसकी सूचना पुलिस को दी गयी।

मौके पर पहुँची पुलिस ने सूखे नाले में पड़े महिला के शव को बाहर निकलवाया। महिला जींस और कुर्ती पहने थी उसके शरीर पर कहीं चोट के निशान नहीं थे। उसकी उम्र लगभग 40 वर्ष प्रतीत हो रही है। आशंका है कि गला दबाकर उसकी हत्या करने के बाद महिला का शव नाले में फेंका गया है। महिला की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।

एसपी पश्चिमी सत्यजीत गुप्ता का कहना है कि महिला का शव मिला है। हत्या की आशंका है। पोस्टमार्टम होने पर स्थिति और स्पष्ट होगी अभी महिला की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।
पुलिस ने महिला का फाेटो पुलिस के वाट्सएप ग्रुप के साथ ही स्थानीय लोगों को भी भेजा है। आसपास के गांवों में भी फोटो दिखाकर उसके बारे में पता किया जा रहा है जिले के सभी थानों में गुमशुदगी के बारे में भी जानकारी की जा रही है।

Related Articles