Home » जब चौकी इंचार्ज ने पीठ पर बैठा लिया घायल, जानिए फिर क्या हुआ

जब चौकी इंचार्ज ने पीठ पर बैठा लिया घायल, जानिए फिर क्या हुआ

by pawan sharma

आगरा। आगरा पुलिस का एक और दरियादिल चेहरा सुर्खियों में है। एक्सीडेंट के बाद घायलों की जेब तलाशने की जगह चौकी इंचार्ज घायल को पीठ पर बिठाकर हॉस्पिटल ले गए, यह फोटो वायरल हो रहा है।

दरअसल आगरा के खंदारी चौराहे पर एक जनवरी दोपहर दो बजे आॅटो पलट गया, इसमें छह सवारी बैठी हुई थी। आॅटो के नीचे एक युवक आ गया, वह दर्द से कराह रहा था। आस पास कोई वाहन नहीं था जिससे घायल युवक को हॉस्पिटल पहुंचाया जा सके।

चौकी इंचार्ज ने घायल को लेकर हॉस्पिटल के लिए लगाई दौड

खंदारी चौकी इंचार्ज जितेंद्र राजौरिया को कुछ दिखाई नहीं दिया तो उन्होंने घायल को अपनी पीठ पर​ बिठा लिया और हॉस्पिटल की तरफ दौड लगा दी। वे कुछ ही दूर चले थे कि स्थानीय लोग आ गए और उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया। इस घटना का किसी ने फ़ोटो खींच लिया और फेसबुक पर वायरल कर दिया जिस पर लगातार कमेंट्स आ रहे हैं।

Related Articles

Leave a Comment