Home » कोरोना के चलते काँग्रेस के वरिष्ठ नेता गोपाल शर्मा ‘गुरु’ का निधन, एसएन में चल रहा था इलाज़

कोरोना के चलते काँग्रेस के वरिष्ठ नेता गोपाल शर्मा ‘गुरु’ का निधन, एसएन में चल रहा था इलाज़

by admin
Senior Congress leader Gopal Sharma 'Guru' dies due to Corona, treatment was going on in S.N.

Agra. यूपी (UP) के आगरा जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण (Coronavirus) मामलों के बीच बुधवार सुबह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गोपाल शर्मा ‘गुरु’ की मौत हो गयी। गोपाल शर्मा (Gopal Sharma Guru) कोरोना संक्रमित थे और उनका इलाज एसएन अस्पताल (S N Hospital) में चल रहा था। बुधवार (Wednesday) सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली। कोरोना संक्रमण से संक्रमित होने पर पुलिस प्रशासन (Police Administration) की देखरेख में सुबह ही परिजनों ने मोक्षधाम में अंतिम संस्कार (Funeral) किया। इस घटना के बाद से ही कांग्रेस पार्टी (Congress Party) में शोक की लहर दौड़ गयी है।

बताया जाता है कि गोपाल शर्मा ‘गुरु’ काफी समय से बीमार चल रहे थे और कोरोना संक्रमित हो गए थे। उनका इलाज आगरा के एसएन में चल रहा था लेकिन बुधवार सुबह उनकी तबियत बिगड़ी और उनकी मृत्यु हो गयी। इस घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। वहीं उनके निधन (Death) के समाचार से हर कोई हतप्रद रह गया।

बताया जाता है कि वरिष्ठ कांग्रेसी गोपाल ‘गुरु’ उस टीम के हिस्सा थे जिन्होंने आगरा शहर और जिले में कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने के लिए काम किया था। युवावस्था से कांग्रेस पार्टी से राजनीतिक सफर शुरू करने वाले वरिष्ठ कांग्रेसी गोपाल शर्मा कांग्रेस में कई अहम पदों पर रहे और अपने समाज को भी पार्टी से जोड़ने में उनका अहम योगदान रहा। गोपाल गुरू नगर निगम (Nagar Nigam) में पार्षद को लेकर हुए चुनाव में 1989 में घटिया से पार्षद चुने गए थे। बाद में पार्टी ने उन्‍हें प्रदेश कार्यसमिति का सदस्‍य (PCC Member) भी बनाया था। गोपाल गुरू तमाम सामाजिक संस्‍थाओं से भी जुड़े रहे, साथ ही वे वरिष्ठ रंगकर्मी भी थे और नटरांजलि थियेटर आर्ट्स (Natranjali Theatre Arts) के अध्यक्ष थे। उनके निधन पर कांग्रेसी नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि (Tribute) देते हुए पार्टी को क्षति होने की बात कही।

Related Articles