आगरा। शहर में बढ़ रही वाहन चोरी की वारदातों को रोकने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पूरे शहर भर में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में आगरा पुलिस को सफलता भी हाथ लग रही है। रविवार को भी इस चेकिंग अभियान के माध्यम से थाना हरीपर्वत पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। चेकिंग के दौरान उन्होंने वाहन चोर को धर दबोचा और दो लोगों हिरासत में लिया जिनके पास से 7 दुपहिया वाहन बरामद किए गए हैं जिनमे मोटर साइकिल और एक्टिवा शामिल है।
हरीपर्वत थाना अध्यक्ष ने बताया कि रविवार रात को पालीवाल पार्क के सामने चेकिंग की जा रही थी तभी पल्सर सवार एक वाहन चोर की गिरफ्तारी की गई और उसकी निशानदेही पर एक अन्य वाहन चोर को भी यूनिवर्सिटी के पास से गिरफ्तार क्या गया। जो चोरी किये गए वाहनों की निगरानी करता था। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दोनों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने इन दोनों चोरों के अपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाले है। बताया जाता है कि पकड़े गए चोर शहर और देहात दोनों में चोरी की वारदात को अंजाम देते थे और फर्जी आर.सी. तैयार कर उन्हें सस्ते दामों में भेज दिया करते थे।