आगरा। कोरोना के चलते बुरी तरह प्रभावित हुए पर्यटन व्यवसाय को गति मिले इसके लिए आगरा सांसद प्रो. एसपी सिंह बघेल ने सरकार से ताजमहल को अधिक समय तक खोलने की मांग की है। उनका कहना है कि अगर ताजमहल को रात्रि 11 बजे तक खोले तो उसका लाभ पर्यटन पर दिखेगा और नाईट टूरिज्म बढेगा।
सांसद एसपी सिंह बघेल ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा है कि ताजमहल विश्व धरोहर है जो प्रदेश का नहीं बल्कि देश का गौरव है। उन्होंने कहा कि ताज़महल को रात 11 बजे तक खोला जाए ताकि पर्यटक रात में भी ताजमहल का दीदार कर सकें। अगर रात्रि दर्शन शुरू होते है तो सरकार का राजस्व भी बढ़ेगा और अर्थव्यवस्था में भी सुधार आएगा।
सांसद एसपी सिंह बघेल ने बताया कि जिस तरह से वैश्विक महामारी की वज़ह से अर्थव्यवस्था बुरी तरह से प्रभावित हुई है उससे कहीं न कहीं बढ़ोतरी होगी। इसके लिए ताज़महल के लिए (सीआईएसएफ) ताजमहल की सुरक्षा करने वाली पुलिस को भी कमर कस लेने चाहिए। मेरी ये मांग है कि ताज़महल को नाइट लाइफ के लिए बढ़ाया जाए। हम यह भी चाहते हैं कि आगरा बैंकॉक न बने बस गोवा बन जाये।