Home » किसान के घर हुई लाखों की चोरी, पुलिस को लग रहा मामला संदिग्ध

किसान के घर हुई लाखों की चोरी, पुलिस को लग रहा मामला संदिग्ध

by admin

फतेहाबाद। शुक्रवार रात को अज्ञात चोरों ने एक किसान के घर को अपना निशाना बनाया। अज्ञात चोरों ने किसान के घर के कमरों के ताले चटकाए और सोने चांदी के आभूषण के साथ नगदी लेकर फरार हो गए। सुबह परिवार के लोग जागे तो कमरों में बिखरा सामान देख होश उड़ गए। संदूक में रखे लाखो रुपये की नगदी और सोने चांदी के आभूषण गायब थे। पीड़ित किसान ने घर में चोरी की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुँची पुलिस ने डॉग स्क्वायड एवं फिंगर प्रिंट टीम को भी बुलाया और जांच पड़ताल शुरू कर दी।

घटना फतेहाबाद थाना क्षेत्र के धारापुरा की है। पीड़ित प्रेम सिंह पुत्र बलिराम ने बताया कि शुक्रवार रात रोजाना की भांति सभी लोग अपनी अपनी जगह सो रहे थे। गर्मी होने के कारण एक बेटा छत पर सो रहा था। बाकी के लोग बरामदे में सो रहे थे। पीड़ित ने बताया कि चोरों के आने की कोई आवाज तक किसी को नहीं सुनाई दी। अज्ञात चोरों ने कमरे के ताले तोड़े और उसमें रखे संदूक का ताला तोड़कर पांच लाख नगदी और सोने चांदी के आभूषण ले गए। आभूषण की किमत लगभग 10 लाख के करीब होगी।

पीड़ित ने बताया कि सुबह लगभग 5:30 बजे जब परिवार के लोगों की आंख खुली तो घर का नजारा देखते ही पांव तले जमीन खिसक गई। घर के अंदर के कमरे के ताले टूटे हुए थे और कमरों में रखें पांच संदूक मे रखें पांच लाख रुपये की नगदी एवं दस लाख रुपए के करीब आभूषण गायब थे।

पीड़ित किसान का कहना है कि हाल ही में मार्च माह में बेटी की शादी की थी जो घर पर श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आई हुई थी। उसके जेवरात भी घर में रखे हुए थे। अज्ञात चोर घर के लोगों के साथ बेटी के जेवरात भी ले गए।

प्रभारी निरीक्षक फतेहाबाद प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि मामला संदिग्ध है क्योंकि पीड़ित भी अभी तक कोई भी सही जानकारी नहीं दे पा रहा है। पुलिस द्वारा पैसों और जेवरात की सूची भी अभी तक उपलब्ध नहीं कराई गई है। पुलिस मामले की गहनता से जांच में जुटी हुई है।

Related Articles