Home » सोना खरीदने का बहाना बनाकर टप्पेबाजों ने उड़ाए लाखों रुपये के आभूषण, सीसीटीवी में हुए कैद

सोना खरीदने का बहाना बनाकर टप्पेबाजों ने उड़ाए लाखों रुपये के आभूषण, सीसीटीवी में हुए कैद

by admin

आगरा। शुक्रवार को टप्पेबाजों ने एक ज्वेलर्स को अपना निशाना बनाया। टप्पेबाजों ने ज्वेलर्स को अपनी बातों में उलझाया और लाखों रुपये के सोने के आभूषण लेकर उड़ गए। घटना की जानकारी होने पर ज्वेलर्स के होश उड़ गए। ज्वेलर्स ने तुरंत घटना की जानकारी पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्रीय पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज चेक किये जिसमे टप्पेबाजों की करतूत कैद हो गयी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज लेकर ज्वेलर्स की शिकायत पर कार्यवाही शुरू कर दी है।

घटना सदर थाना क्षेत्र के शहीद नगर क्षेत्र का है। शहीद नगर पुलिस चौकी से चंद कदमों की दूरी पर गुप्ता ज्वेलर्स की दुकान है। पीड़ित ज्वेलर्स ने बताया कि दोपहर को दो युवक आये और सोने के आभूषण दिखाने को कहा। सोने के आभूषण दिखाने पर युवकों ने उसे सोने की अंगूठी और पेंडल दिखाने के लिए बातों में उलझाया। उसके बाद पेंडल पसंद करके एक हजार रुपये देकर एक घंटे में पेंडल ले जाने की कहकर चले गए। पीड़ित ने बताया कि उनके जाने के बाद डिब्बा चेक किया तो उसमें से एक छोटा डिब्बा जिसमे 50-60 ग्राम सोना था वो गायब था। दोनों युवक बड़ी जल्दी में पल्सर से फरार हो गए।

पीड़ित ने बताया कि दुकान में लगे सीसीटीवी में युवकों की यह करतूत कैद हो गयी है। पुलीस को भी घटना की जानकारी दी गयी। पुलिस से अज्ञात टप्पेबाजों को पकड़ने की मांग की गई है।

Related Articles