Home » शराब पीकर सिपाही का हंगामा करने का वीडियो वायरल, ठेल वाले पर तानी रायफ़ल

शराब पीकर सिपाही का हंगामा करने का वीडियो वायरल, ठेल वाले पर तानी रायफ़ल

by admin

आगरा। डॉकी थाने के एक सिपाही का वीडियो शराब पीकर हंगामा करने का एक वीडियो वायरल हुआ है। जिसके बाद क्षेत्राधिकारी विकास जायसवाल ने एसओ डॉकी को सिपाही के खिलाफ रिपोर्ट बनाकर भेजने के निर्देश दिए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार डॉकी थाने में तैनात एक सिपाही ने शराब के नशे में बाजीदपुर स्थित आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे अंडरपास के पास जमकर हंगामा काटा। नशे में चूर सिपाही वहां मौजूद ठेल-ढकेल वालों को जमकर हड़काया। इस पूरे मामले का वीडियो लोगों ने बना लिया था और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

वायरल वीडियो में उक्त सिपाही शराब के नशे में एक छोले भटूरे की ढकेल के वाले पर बंदूक तानता भी दिखाई दे रहा है। वीडियो में प्रतीत होता है कि उक्त सिपाही ढकेल बालों से अवैध वसूली कर रहा है। मना करने पर उसने जमकर हंगामा काटा। इस दौरान कुछ ग्रामीणों की उससे छीना झपटी भी हुई है। मामले का वीडियो वायरल होने के बाद आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंची इससे पूर्व सिपाही वहां से जा चुका था।

इस मामले में क्षेत्राधिकारी विकास जायसवाल संज्ञान लेते हुए ने एसओ को उक्त सिपाही का मेडिकल करवाने तथा उसकी रिपोर्ट बनाकर उच्चाधिकारियों को भेजने के निर्देश दिए हैं। हालांकि क्षेत्राधिकारी ने किसी भी प्रकार की अवैध वसूली की घटना से इनकार किया है।

Related Articles