आगरा। लगातार हो रही बारिश से नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। ऐसे में नदियों से आवागमन किसी खतरे से खाली नहीं है लेकिन इसके बावजूद लोग जान जोखिम में डालकर नदी को पार कर रहे हैं। ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है जिसमे लकड़ी व गाड़ी के टायरों की बनी हुई नाव से नाविक दर्जनों लोगों को नदी पार कराकर उनकी जान से खिलवाड़ किया जा रहा है।
मामला निबोहरा थाना क्षेत्र की उटगन नदी राजस्थान सीमांग क्षेत्र का है। बारिश व डेम से छोड़े जा रहे पानी के कारण उटगन नदी का जलस्तर बढ़ गया है लेकिन फिर भी कुछ नाविक 4 ट्यूब और लकड़ी के तख्ते वाली नाव का संचालन इस नदी में कर रहे हैं। इस नाव से ही नाविक लोगों के जीवन से खिलवाड़ करते हुए राजस्थान के लोगों को यूपी की सीमा में लाया जा रहा है। जोखिम वाली इन नावों में दर्जनों लोगों के साथ उनके वाहनों को भी लाद कर नदी से पार कराया जा रहा है।
उटगन नदी पर इस तरह की नावों का संचालन तेजी के साथ हो रहा है लेकिन फिर भी प्रशासन ने अभी तक कोई कार्यवाही नही की है ना ही उठकर नदी में बढ़ते जलस्तर को लेकर कोई चेतावनी जारी की है जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है।