Home » पीड़ित प्रशांत से मिले कांग्रेसी, चौकी इंचार्ज द्वारा पीटे जाने की निंदा, प्रशासन पर बनाया कार्यवाई का दवाब

पीड़ित प्रशांत से मिले कांग्रेसी, चौकी इंचार्ज द्वारा पीटे जाने की निंदा, प्रशासन पर बनाया कार्यवाई का दवाब

by admin

आगरा। चौकी प्रभारी ट्रांसपोर्ट नगर बाबू सिंह द्वारा ठेल लगाकर रोजी रोटी कमाने वाले प्रशांत को लाठी डंडों से पीटने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। शहर कांग्रेस पार्टी ने पीड़ित प्रशांत को न्याय दिलाने के लिए हुंकार भर दी है। शनिवार को शहर कांग्रेस के एक प्रतिनिधि मंडल ने पीड़ित प्रशांत प्रजापति के घर जाकर उससे मुलाकात की। पीड़ित प्रशांत से सारी घटना की जानकारी ली और उसे न्याये दिलाने के लिए सड़क पर उतरकर लड़ाई लड़ने की बात कही।

बताते चलें कि हरीपर्वत थाना क्षेत्र के सौठ की मंडी निवासी प्रशांत प्रजापति परिवार का पालन पोषण करने के लिए पागल खाना रोड पर मोमोज की ठेल लगाना शुरू किया था। चौकी प्रभारी ट्रांसपोर्ट नगर बाबू सिंह पर उससे अभद्रता करते हुए सुविधा शुल्क मांगने का आरोप लगा था। अगले दिन 20 अगस्त को ठेल लगाने पर चौकी प्रभारी ने प्रशांत को ठेल पर आकर डंडों से पीटना शुरू कर दिया। लाठी से प्रशांत को इतना मारा गया कि उसके शरीर पर चोट के निशान साफ नजर आते हैं।

कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल ने इस मामले को लेकर पीड़ित के परिजनों व समाज के प्रतिष्ठित लोगों के साथ पुलिस अधिकारियों से भेंट की व चौकी प्रभारी पर कार्यवाही की मांग की। कांग्रेस जनों ने पीड़ित युवक व उसके परिजनों से भेंट कर योगी शासन में पुलिस प्रशासन द्वारा पिछड़ों पर किए जा रहे उत्पीड़न व अन्याय की कड़े शब्दों में भर्त्सना की व प्रशासन से मांग की है कि तुरंत पिछड़े वर्ग के शिक्षित युवक प्रशांत प्रजापति को न्याय दिलवाए व दोषी पुलिस कर्मियों के विरूद्ध कार्यवाही करे, यदि कार्यवाही नहीं की गई तो कांग्रेस जन आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

प्रतिनिधि मंडल में शहर कांग्रेस उपाध्यक्ष डॉ मधुरिमा शर्मा, अजहर वारसी, अनुज शर्मा शामिल थे।

Related Articles