Home » पंखा ठीक करते समय युवक को लगा करंट, मौके पर मौत, परिवार में मचा कोहराम

पंखा ठीक करते समय युवक को लगा करंट, मौके पर मौत, परिवार में मचा कोहराम

by admin

आगरा जनपद के थाना पिढौरा क्षेत्र के अंतर्गत गांव पिढौरारा में घर में लगे पंखे का विद्युत तार ठीक करते समय 24 वर्षीय युवक को करंट लग गया जिससे मौके पर ही युवक की मौत हो गई। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है।

मृतक के परिजनों ने बताया कि गांव पिढौरा निवासी भूरी सिंह परिहार पुत्र राजकुमार मंगलवार रात्रि लगभग 9 बजे अपने एक घर के कमरे में लगा पंखा खराब होने पर उसके विद्युत तारों को ठीक कर रहा था। विद्युत तारों को ठीक करते समय एक तार विद्युत बोर्ड में था और एक तार पंखे को छू गया जिससे पंखा ठीक कर रहे युवक को अचानक भीषण करंट लग गया। चीख-पुकार सुनकर परिजन और ग्रामीण एकत्रित हो गए देखा तो युवक जमीन पर पड़ा हुआ था।

आनन-फानन में विद्युत तारों को बोर्ड से हटाया गया देखा तो युवक की मौत हो चुकी थी, युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है। मृतक का एक मासूम बच्चा भी है।

Related Articles