आगरा जनपद के थाना पिढौरा क्षेत्र के अंतर्गत गांव पिढौरारा में घर में लगे पंखे का विद्युत तार ठीक करते समय 24 वर्षीय युवक को करंट लग गया जिससे मौके पर ही युवक की मौत हो गई। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है।
मृतक के परिजनों ने बताया कि गांव पिढौरा निवासी भूरी सिंह परिहार पुत्र राजकुमार मंगलवार रात्रि लगभग 9 बजे अपने एक घर के कमरे में लगा पंखा खराब होने पर उसके विद्युत तारों को ठीक कर रहा था। विद्युत तारों को ठीक करते समय एक तार विद्युत बोर्ड में था और एक तार पंखे को छू गया जिससे पंखा ठीक कर रहे युवक को अचानक भीषण करंट लग गया। चीख-पुकार सुनकर परिजन और ग्रामीण एकत्रित हो गए देखा तो युवक जमीन पर पड़ा हुआ था।
आनन-फानन में विद्युत तारों को बोर्ड से हटाया गया देखा तो युवक की मौत हो चुकी थी, युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है। मृतक का एक मासूम बच्चा भी है।