आगरा। 7 जून को कोरोना के 10 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद आगरा में कोरोना संक्रमित का आंकड़ा 967 पहुंच गया है। आगरा शहर में प्रतिदिन बढ़ रहे कोरोना के मामले के बाद अब देहात में भी कोरोना ने पैर पसारना शुरू कर दिए हैं। आज आये नए 10 मामलों में जहां 4 मामले देहात क्षेत्र के हैं तो वहीं लिए गए रेंडमली सैंपल में तीन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके अलावा कोरोना संक्रमित 1 मरीज की मौत के बाद संक्रमित मृतकों की संख्या बढ़कर 50 हो गयी है।
आज रविवार को आये कोरोना संक्रमित के मामलों में बोदला सिकंदरा निवासी 76 वर्षीय मरीज हैं। बाग फरजाना निवासी 52 साल के मरीज को वायरल निमोनिया होने पर भर्ती किया गया, इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अछनेरा निवासी 40 साल के मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई है।
वहीं कोरोना के 4 मामले पिनाहट क्षेत्र से जुड़े हैं। 23 साल की महिला, 24 साल के युवक, 20 और 22 साल के युवक में कोरोना की पुष्टि हुई है। इन चारों के सैंपल जांच को भेजे गए थे, जांच में कोरोना की पुष्टि हुई है। इसके अलावा रैंडम सैंपल भी कराए जा रहे हैं, इसमें 26 साल के लोहामंडी निवासी युवक, न्यू ईदगाह निवासी 31 साल की महिला, शमसाबाद की 45 साल की महिला में कोरोना की पुष्टि हुई है।
आगरा में अब तक 15,097 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं। वहीं ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 818 हो गयी है जिसके बाद अब 99 कोरोना एक्टिव मरीज हैं।