Home » नहीं खुलेंगे ताजमहल सहित अन्य स्मारक, आगरा प्रशासन की बैठक जारी हुए ये निर्देश

नहीं खुलेंगे ताजमहल सहित अन्य स्मारक, आगरा प्रशासन की बैठक जारी हुए ये निर्देश

by admin

आगरा। स्मारकों के खुलने को लेकर किए गए केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल के रविवार सुबह किए गए ट्वीट से पर्यटन उद्योग से जुड़े लोगों ने समझा कि ताजमहल समेत सभी प्रमुख स्मारक सोमवार से खुल जाएंगे। लेकिन शाम तक स्पष्ट हो गया कि आगरा में अभी ताजमहल सहित कोई स्मारक नहीं खोला जाएगा।

डीएम पी एन सिंह ने मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक में यह निर्णय लिया है कि आगरा में मंदिर-मस्जिद सहित कोई धर्मस्थल नहीं खोला जाएगा। जैसे पाबंदी चली आ रही है, वैसे ही बनी रहेगी। केंद्र सरकार से धर्मस्थल और भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण से स्मारक खोले जाने की गाइडलाइन आने के बाद उम्मीद थी कि आगरा प्रशासन भी छूट दे देगा लेकिन डीएम प्रभु एन सिंह ने साफ किया कि रेड जोन के चलते कोई नई रियायत नहीं दी जाएगी।

संक्रमण का हवाला देकर प्रशासन ने इन्हें बंद रखने का ही निर्देश जारी किया है। जिस तरह नए मरीज तेजी से मिल रहे हैं, उससे लग रहा है कि स्मारकों के दीदार का इंतजार और लंबा होगा। डीएम प्रभु एन सिंह ने बताया कंटेनमेंट जोन के बाहर भी स्मारक नहीं खुलेंगे।

केंद्रीय मंत्री ने रविवार सुबह 820 सक्रिय स्मारकों को सोमवार से खोले जाने का ट्वीट किया। उसमें यह स्पष्ट नहीं था कि कौन-से स्मारक खुलेंगे? पर्यटन उद्योग से जुड़े लोगों ने कयास लगाया कि ताजमहल समेत अन्य स्मारक खुल रहे हैं। इसे लेकर सोशल मीडिया में पोस्ट होने लगीं। कुछ ने इसे अनलॉक-1 में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए चिंताजनक माना, तो कुछ ने चिंता जाहिर की कि अभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें बंद हैं तो पर्यटक कैसे आएंगे?

दाेपहर बाद संस्कृति मंत्रालय के सचिव अजय यादव ने पहले चरण में 820 स्मारक खोले जाने का आदेश किया। इसके बाद आगरा में करीब 14 स्मारकों को खोले जाने की आस बंधी, मगर आज शाम हुई बैठक में जिला प्रशासन ने उन्हें बंद रखने का ही निर्णय लिया।

Related Articles