फ़िरोज़ाबाद। थाना टूंडला क्षेत्र के गुलाब नगर में उस समय अफरा तफरु मच गई जब नशे में एक व्यक्ति मोबाइल टावर पर चढ़ गया। मोबाइल टावर पर चढ़ने के बाद वहां से उसका हाई वोल्टेज ड्रामा शुरू हो गया। मोबाइल टावर पर ड्रामा करने के बाद नशेबाज युवक टावर के टॉप पर बैठकर सोने की एक्टिंग करने लगा।
वहां से गुजर रहे एक व्यक्ति ने जब यह दृश्य देखा तो आनन फानन में ग्रामीणों के साथ पुलिस को सूचना दी गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गयी और युवक को समझाने का प्रयास शुरू हुआ। इस बीच युवक के परिजन भी मौके पर पहुँच गए। परिजनों ने भी युवक को समझाने का प्रयास किया लेकिन नशे में युवक नीचे उतरने का राजी नहीं हुआ। इसके बाद उसके जानने वाला एक युवक टावर पर चढ़ा और 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद उसे समझा बुझाकर टावर से नीचे उतार कर लाया। युवक के टॉवर से नीचे उतरने पर पुलिस और फायर ब्रिगेड कर्मियों ने राहत की सांस ली।
टॉवर से नीचे उतरे नशेबाज युवक का कहना था कि वो ऐसे ही घूमने के लिए टॉवर पर चढ़ा था।