आगरा। आज शुक्रवार रात जारी हुई रिपोर्ट में कोरोना संक्रमित के 5 नए मामले सामने आए हैं जबकि सुबह कोरोना के 17 मामले आ चुके हैं। आगरा में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 501 हो चुकी है। वहीं आज 13 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं जिसके बाद कुल 126 मरीज ठीक हो चुके हैं। नए मामले आने के बाद आगरा प्रशासन ने 39 हॉट स्पॉट निगरानी रखना शुरू कर दिया है। कोरोना संक्रमित के संपर्क में आने वाले ज्यादा से ज्यादा लोगों की जांच के लिए सैंपल लिए जा रहे हैं।
अभी हाल आये नए मामले में पांचों सब्जी व फल विक्रेता है जो ताजगंज और सिकंदरा सब्जी मंडी से सामान लेकर कई क्षेत्रों में बेच रहे थे। वहीं सुबह आये संक्रमित मामलों में खंदौली क्षेत्र के हसनपुर में चार अप्रैल को कोरोना संक्रमित मरीज मिला था, उसके स्वजन सहित गांव के 32 लोगों की जांच कराई गई, सभी रिपोर्ट निगेटिव आई थी, दोबारा जांच कराने में 34 साल के युवक और चार बच्चों में कोरोना की पुष्टि हुई है। शाहगंज निवासी 60 साल के सेवानिर्वत्त शिक्षक को पांच दिन से बुखार आ रहा था, जिला अस्पताल में सैंपल लिए गए, इसमें कोरोना की पुष्टि हुई है।
कोरोना संक्रमित के मामलों में थाना मलपुरा के ककुआ क्षेत्र से आधा दर्जन से अधिक लोग कोरोना पॉजिटिव आये हैं। ककुआ क्षेत्र में 40 वर्षीय हार्डवेयर कारोबारी को सर्दी और तेज बुखार होने पर जांच की गई थी। इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। बाद में स्वजनों के भी सैंपल लिए गए थे जिनमें माँ-पिता, पत्नी, भाई, बच्चे सहित 10 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। लगभग 10 सब्जी व फ़ल विक्रेता में भी कोरोना की पुष्टि हुई है। इससे पहले 3 सब्जी विक्रेताओं में भी कोरोना की पुष्टि हो चुकी है।